महात्मा गाँधी की 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश राष्ट्रपिता को याद कर रहा है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गाँधी को गोलियों से छलनी कर दिया। महात्मा गाँधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। ‘राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनको नमन किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया-‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।
उपायुक्त, एसएसपी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, शहीद दिवस पर रखा गया 2 मिनट का मौन
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मिश्रित भवन के सामने स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्शों ने विश्व के करोड़ों लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। र्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला वासियों से यही अपेक्षा है कि वे राष्ट्रपिता के आदर्शों का पालन करें। तभी समाज में भाईचारा और शांति आएगी। उपायुक्त के साथ-साथ वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी इंदु रानी, एनडीसी अनुज बांडो सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। शहीद दिवस पर रखा गया 2 मिनट का मौन भी रखी
झामुमो नेताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह झामुमो नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो नेता मदन राम तथा संचालन साने रहमत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव दिलीप कुमार रवानी जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, गौतम हरि, एस एम तैयब, इम्तियाज अंसारी, शिवतुल हसन, भरत राम, दिनेश खरवार, मनोज सिंह, लाल बाबू साह, रंजीत गिरी, राजू हरी, डब्लू अंसारी, रुस्तम अली