Site icon Monday Morning News Network

अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े रहने कि हो या देश को गुलामी कि जंजीरो से आजाद कराने कि इन सबमें सबसे पहला नाम नेताजी का आता: विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

सुभाषचंद्र बोस जी कि 125 वीं जयंती के शुभ अवसर पर चास, बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में शमरेश सिंह कि बहु व कॉंग्रेसी नेत्री स्वेता सिंह एवं परिंदा सिंह ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का स्वागत फूलमाला से किया।

इस अवसर पर सभी नेताओं ने अपनी बात रक्खी। इस मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने कि बात हो या अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े रहने कि हो या फिर देश को गुलामी कि जंजीरो से आजाद कराने कि बात हो इन सबमें सबसे पहला नाम नेताजी का आता है। अपने सम्बोधन में झरिया विधायक ने कही कि आज हमसब इस आजाद भारत देश में रहकर अगर गौरवान्वित महसूस करते है या खुली सांस में जी रहे है तो यह देन भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का ही है ।

इस मौके पर कॉंग्रेस नेत्री स्वेता सिंह, परिंदा सिंह सहित कई कॉंग्रेस साथियो कि उपस्थिति में नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Last updated: जनवरी 23rd, 2021 by Arun Kumar