Site icon Monday Morning News Network

कोयला उद्योग को बचाना है तो मोदी को हटाना है- मंत्री मलय घटक

रानीगंज। अमृत नगर कोलियरी में स्वर्गीय डॉक्टर सेनापति मंडल के के केएमसी की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री मलय घटक ने कहा कि कोयला उद्योग को बचाना है , तो मोदी को हटाना है। इसके पहले तक तो जमीन के बदले आश्रितों के बदले नौकरियाँ मिल रही थी, लेकिन आज स्थिति यह है कि रिक्त स्थान पर भी किसी रूप में नौकरी नहीं मिल रही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने वादा किया था 12 करोड़ रोगों को नौकरी देंगे, आज 12 करोड़ से भी अधिक लोग बेकार हो गए हैं। रेल बिक गई हवाई अड्डा बिक गई सरकारी प्रतिष्ठान एक के बाद एक बेची जा रही है और आज पश्चिम बंगाल में शासन करने के लिए अपनी सरकार बनाने के लिए यहाँ के लोगों को गुमराह करना चाह रही है। सावधान होने की जरूरत है ।

इस अवसर पर के के एमसी के राज्य नेता हरेराम सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग को जिस रूप में वर्तमान केंद्र की सरकार निजी करण की ओर ले जा रही है। एक के बाद एक नौकरियाँ जा रही है भ्रष्टाचार का आलम है ऐसे समय में एकजुट होकर भाजपा की सरकार के विरोध में खड़ा होने की जरूरत है। आज कोयला उद्योग खतरे में है।

रानीगंज विधानसभा के कोऑर्डिनेटर एवं वरिष्ठ तृणमूल नेता देवा आसन दासू ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस ने भारी बहुमत से जीत कर आई है। पिछले लोकसभा चुनाव में कुछ परिणाम को लेकर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के लिए दावा करने लगी है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है सिर्फ हिंदू मुस्लिम एक मुद्दा है आज उत्तर प्रदेश की अवस्था देखें ।

उन्होंने भाजपा नेता अर्जुन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम लोग चाहते तो आप कभी भी यहाँ की जमीन पर नहीं उतर पाते लोकतंत्र में इस प्रकार का आरोप लगाना गलत है कि तृणमूल शक्ति पूर्वक राजनीति करना चाह रही है।

इस अवसर पर रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद कंचन तिवारी बाबू राय ने भी अपना वक्त अब रखा कार्यक्रम का संयोजन अमृत नगर कोलियरी के के के एमसी के सचिव मोहम्मद शब्बीर ने की ओर अतिथियों का स्वागत किया।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Raniganj correspondent