पांडेश्वर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार संध्या 23 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने कई जगहों खुट्टाडीह कोलियरी ,और डालूरबांध में छोटी चुनावी सभा करके ,उनके खिलाफ गाली देने वालों और अपशब्द का प्रयोग करने वालों पर जमकर भड़ास निकाली ,और कहा कि जो बम बंदूक से खेलते है। उनको में सही रास्ते पर लाकर नेता बनाया ,आज लोग नरेन्द्रनाथ को खुश करने के लिये। मुझे गाली देते है और झंडा लगा रहे भाजपा कर्मियों को मार रहे है ,2 मई को किसी की ताकत नहीं है ,की भाजपा की सरकार बनने से रोक ले ,सुशासन की सरकार आने के बाद बम गोली से खेलने वालों और गाली देने वालों को पांडेश्वर की जनता ही जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि 5 वर्षों के विधायक कार्यकाल से पांडेश्वर से अपना परिवार का रिश्ता बन गया है ,और यह रिश्ता बना रहेगा और जो लोग टीएमसी के गुंडा नरेन्द्रनाथ को खुश करने के लिये गलत शब्दों का इस्तमाल कर रहे है। उनको 26 अप्रैल को जनता अपना मत देकर दिखला देगी की पांडेश्वर की जनता किसको चाहती है। इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकाल का भी पालन किया गया।