Site icon Monday Morning News Network

ट्रांसपोर्टिंग में रोजगार देने की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ट्रांसपोर्टिंग ठप कर धरने पर बैठे

लोयाबाद बासुदेवपूर कोलियरी के लोकल सेल के असंगठित मजदूरों द्वारा लिंकेज कोयले की ऑफर देने और नरेश कुमार ट्रांसपोर्टिंग में रोजगार देने की मांग को लेकर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन गुरुवार के दूसरे दिन भी जारी रहा। कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर मजदूर धरना पर बैठे हुए हैं।



मजदूरों के आंदोलन के कारण कोयले का लोड लेने के लिए आया हाइवा व पेलोडर कल ही से डंप में फंसा हुआ है। कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोई वार्ता नहीं किए जाने से मजदूरों में प्रबंधन के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। मजदूरों द्वारा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मजदूर संघ के संयोजक दिनेश रवानी व सुनील राय ने कहा कि प्रबंधन को मजदूरों के प्रति जरा सा भी हमदर्दी नहीं है। काफी दिनों से सही से मजदूरों के घरों में चुल्हा नहीं जल रहा है। मजदूर कोयले की लोडिंग कर अपना परिवार चलाते हैं। मजदूरों की मांग सही है। कोलियरी प्रबंधन को हर हाल में मानना होगा। मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती है इस डंप से एक छटांक नहीं जाने दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोई वार्ता नहीं कि गई है।

आंदोलन में दिनेश रावानी, सुनील राय,मो जमीर,गणेश भारती, बजरंग दास, अनिल भुइयां, भोला सिंह, मून देवी, कोपली देवी, अजय रावानी,राम सेवक केवट, किरण देवी,इंदु देवी, केदार पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Last updated: जनवरी 20th, 2022 by Pappu Ahmad