Site icon Monday Morning News Network

टीएमसी का मजदूर संगठन केकेएससी ने श्रमिक सदस्यता बढ़ने का कार्य शुरू किया

पांडवेस्वर। मजदूर संगठनों द्वारा श्रमिकों से वार्षिक सदस्यता शुल्क लेने का कार्य जोरशोर से किया जा रहा है ,खुट्टाडीह ओसीपी में मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस की ओर श्रमिकों का ज्यादा झुकाव देखने को मिल रहा है। रविवार को कार्य चालू रहने के चलते केकेएससी नेताओं की उपस्थिति में श्रमिकों को सदस्यता फॉर्म पर हस्ताक्षर करके पर्ची लिया , केकेएससी नेता उत्तम मण्डल ,संतोष घोष ने बताया कि खुट्टाडीह ओसीपी में टीएमसी का मजदूर संगठन केकेएससी के सभी श्रमिक समर्थन करते है और सदस्यता भी बिना किसी दबाव के ले रहे है ,खुट्टाडीह ओसीपी में शुरू से ही केकेएससी संगठन का प्रभाव है और श्रमिकों के हितों को लेकर केकेएससी कार्य करती है।

इन नेताओं का कहना था कि सरकार को तीसरी बार सत्ता में लाने में हमारे श्रमिकों का भी योगदान रहा है और सभी ने ममता बनर्जी में विश्वास जताया , इसलिये केकेएससी अपने कोलकर्मियों के हितों के साथ उनकी बुनियादी सुविधाएं जैसे आवास मरम्मत ,पेयजल ,उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ समय पर पदोन्नति दिलाने का कार्य कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस करती है ओर श्रमिकों के साथ हरदम रहती है ,इसलिये श्रमिक भी केकेएससी के साथ है।

रविवार को हमलोग सभी श्रमिकों से उनकी स्वेच्छा से सदस्यता शुल्क फॉर्म पर हस्ताक्षर कराकर पर्ची दे रहे है। इस अवसर पर बालेश्वर राजभर ,अशोक मंडल ,हरिलाल ,श्रीराम सिंह ,अनिरुद्ध सिंह उदय सिंह ,समेत श्रमिक उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 19th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent