Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल सदस्य पर हमला, माकपा पर आरोप

घायल सुजीत दस्तीदार

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर पंचायत अंतर्गत प्रतापपुर मुचीडीह प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 74 में अराजक तत्वों द्वारा रूपनारायणपुर पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार पर हमला कर दिया, घटना में वे घायल हो गए उन्हें आनन-फानन में पिठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।

पूरे मामले का आरोप माकपा समर्थकों पर लगाया गया है । मामले को लेकर सुजीत दस्तीदार ने बताया कि एक महिला वोटर कार्ड लाने भूल गयी थी, उसे वोट देने के लिए कहने पर माकपा कर्मी जबरन वोट डलवाना कह रहे थे । विरोध करने पर 20 से 25 की संख्या में माकपा समर्थकों ने मुझपर हमला बोल दिया ।

घटना के बाद ग्रामीणों को समझाते केन्द्रीय वाहिनी

दूसरी ओर माकपा के अखिल मुर्मू ने बताया कि विगत पंचायत चुनाव में तृणमूल द्वारा यहाँ फर्जी मतदान किया गया था । जिसके कारण हम सभी सतर्क थे । आज भी सुजीत दस्तीदार ने फर्जी मतदान करना चाहा जिसके कारण विवाद हुआ ।

बूथ पर तैनात बूथ अधिकारी प्रियरंजन सिंह ने कहा कि बूथ पर कोई भी झमेला नहीं हुआ है और ना ही फर्जी मतदान हुआ है । मामले को लेकर तृणमूल सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा था, केन्द्रीय वाहिनी भी तैनात थी ऐसे में फर्जी मतदान का सवाल ही नहीं उठता । योजना बनाकर तृणमूल कर्मी पर हमला किया गया है । जिसके लिए अरिपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है ।

Last updated: अप्रैल 29th, 2019 by Guljar Khan