Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बर्द्धमान जिला की 9 सीटों में से 6 पर टीएमसी का परचम

पांडेश्वर। विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पश्चिम बर्द्धमान जिला की 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर ,टीएमसी ने अपना परचम लहराया जबकि 3 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया ,टीएमसी कर्मियों ने जश्न के साथ कही कही खुशी में उपद्रव भी मचाया ,पांडेश्वर विधानसभा की सबसे हॉट सीटो में से एक पर सभी की निगाहें थी।


टीएमसी से भाजपा में गये जितेन्द्र तिवारी ,और प्रखण्ड के प्रसिडेंट नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के बीच थी ,दोनों के बीच कांटे की टक्कर में टीएमसी के नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने भाजपा के जितेंद्र तिवारी को पराजित करके ,टीएमसी की सीट को बरकरार रखा ,जामुड़िया विधानसभा लाल दुर्ग के नाम से मशहूर को टीएमसी प्रत्याशी और मजदूर संगठन केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने लाल दुर्ग को ध्वस्त करके भाजपा के तापस राय को पराजित किया।

रानीगंज विधानसभा की सीट टीएमसी ने माकपा से छीन लिया और तापस बनर्जी ने भाजपा के डॉ० बिजन मुखर्जी को पराजित किया ,आसनसोल उतर की विधानसभा सीट मंत्री मलय घटक ने तीसरी बार जीत कर हैट्रिक बनायी , उन्होंने भाजपा के कृष्णनेदु मुखर्जी को पराजित करके ,बरकरार रखा ,आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट को भाजपा ने टीएमसी से छीन लिया ,भाजपा की अग्निमित्रा पाल ने टीएमसी की सायनी घोष को पराजित किया ,बाराबनी विधानसभा सीट को टीएमसी ने कब्जा बरकरार रखा ,पुराने दिगज विधान उपाध्याय ने भाजपा के अर्जित राय को पराजित किया ,जबकि कुल्टी विधानसभा की सीट को भाजपा ने टीएमसी से छीन लिया और भाजपा के डॉ० अजय पोद्दार ने टीएमसी के उज्ज्वल चटर्जी को पराजित किया।

दुर्गापुर पूर्व विधानसभा की सीट इस बार टीएमसी ने माकपा से छिनने में कामयाब रही , टीएमसी प्रत्याशी प्रदीप मज़मुदार ने भाजपा के कर्नल दीप्तांसु चौधरी को पराजित किया ,जबकि दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट को भाजपा ने टीएमसी से अपने कब्जे में कर लिया ,यहा से भाजपा प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष लखन घोरोई ने टीएमसी प्रत्याशी विश्वनाथ पड़ियाल को पराजित किया।

Last updated: मई 3rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent