Site icon Monday Morning News Network

प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ तृणमूल यूनियन का शक्ति प्रदर्शन

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -शुक्रवार की शाम को दुर्गापुर के मेंन गेट स्थित इस्पात भवन के समक्ष मैदान में तृणमूल जिला ट्रेड यूनियन की ओर से प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान दुर्गापुर ,कांकसा सहित कोयलांचल इलाके के श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि एवं श्रमिक मौजूद थे। प्रतिवाद सभा में प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों का अधिकारों का हनन करने एवं प्रबंधन की दलाली करने वाले के खिलाफ श्रमिकों को एकजुट होकर आंदोलन करने की ऐलान की गई । प्रतिवाद सभा में मुख्य मांगों के तहत श्रमिकों को सम काम सम वेतन सहित कई मांगो का ज्ञापन प्रतिलिपि डीएसपी अधिकारी के हाथों सौंपा गया।

सभा के दौरान दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, एमआईसी अमिताभ बनर्जी, युवा जिला युवा संगठन अध्यक्ष बबीता दास के अलावा बोरो चेयरमैन, एमआईसी एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे। सभा को सफल बनाने के लिए काफ़ी लोगों की भीड़ जमा हुई थी। सभा के दौरान जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि श्रमिकों के अधिकार दिलाने से बढ़कर कुछ नहीं होता है। केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार जहाँ एक और श्रमिकों के विकास की बात करती है वहीं दूसरी ओर श्रमिकों का शोषण कर उन्हें मिलने वाले अधिकारों से वंचित कर रही है । श्रम विभाग श्रमिकों के हित के लिए बनी है लेकिन विभाग भी केंद्र सरकार की कठपुतली बनकर चुप्पी साधे हुए हैं ।

दुर्गापुर शहर औद्योगिक शहर के तौर पर जाना जाता है लेकिन केंद्र सरकार शहर में कई केंद्रीय संस्थानों को बंद कर चुकी है, एएसपी को भी बंद करने का साजिश रची जा रही थी। यूनियन की ओर से 86 दिन लंबे आंदोलन के बाद फैसला टला है। दुर्गापुर स्टील प्लांट में प्रबंधन के कुछ अधिकारी राजनीति कर श्रमिकों को कम वेतन पर काम करा रहे है। इसमें प्रबंधन के कुछ भ्रष्ट अधिकारी शामिल हैं पार्टी के नाम पर यूनियन गठन कर प्रबंधन का दलाली कुछ लोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ श्रमिकों को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा। तृणमूल की सरकार में श्रमिकों के अधिकार के नाम पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है ।

पार्टी के नाम पर दलाल प्रवृत्ति के लोगों का विरोध श्रमिकों को ही करना होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्वास कर श्रमिकों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने का दायित्व मुझे दिया है । उस पर खरा उतरने के लिए यूनियन तत्पर है। दुर्गापुर स्टील प्लांट में बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद जैसे बाहरी जिलों के श्रमिकों को लाकर कम वेतन में काम कराया जा रहा है। जो गलत है, स्थानीय युवकों को जो संगठन के हर दुख सुख में सहयोगी होकर साथ निभाएं हैं। उन बेरोजगार युवकों को अभी तक प्लांट में घुसने तक भी नहीं दिया गया है। श्रमिकों का गेट पास छीना जा रहा है।

यूनियन के ही कुछ लोग प्रबंधन के साथ मिलकर श्रमिकों का मेहनत की कमाई पैसों से अपनी जेब भर रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा दुर्गापुर स्टील प्लांट हो या कोई भी प्लांट श्रमिकों को सम काम सम वेतन हर हाल में प्रबंधन को देना होगा । यदि कोई श्रमिक को कम वेतन में अधिक काम कराया जा रहा हो तो, श्रमिक इसका विरोध करें। यूनियन की ओर से श्रमिक को हर सहयोग दिया जाएगा । सभा के दौरान एमआई सी धर्मेंद्र यादव, बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, राखी तिवारी, रामप्रसाद हलदार ,पार्षद सुनील चटर्जी ,असीमा चक्रवर्ती, सुशील चटर्जी, निखिल नायक, स्वरूप मुखर्जी, शहीत विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Last updated: अगस्त 31st, 2018 by Durgapur Correspondent