नगर निगम के 33 नंबर वार्ड फरीदपुर ग्राम तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी दखल करने का आरोप बीजेपी के विरुद्ध लगा है। भाजपा कर्मियों का कहना है कि इस घटना से हम लोगों का कोई संबंध नहीं ।
लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद ही जगह-जगह पर भाजपा द्वारा तृणमूल पार्टी ऑफिस दखल करने का आरोप उठ रहा है। आज सुबह भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में आकर देखा कि बीजेपी का प्रतीक चिन्ह रात के अंधेरे में कोई बना दिया है। जिसको लेकर इलाके के तृणमूल कर्मियों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला।
फरीदपुर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची है और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बुला कर दिखलाया . भाजपा नेता निरंजन मंडल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का इससे कोई लेना देना नहीं। तृणमूल का गोष्टी संघर्ष है और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिन्ह को मिटा दिया।
Last updated: मई 29th, 2019 by