Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल नेताओ ने साफ़ किया कचरा

कचरा साफ़ करते सलानपुर के तृणमूल नेता

सड़क किनारे कचरे का ढेर

सलानपुर -आसनसोल रोड में रेलवे ओवर ब्रिज के किनारे रूपनारायनपुर बाजार सहित विभिन्न जगहों पर सड़क के दोनों किनारे कचरा फेंका जा रहा था. जिसके कारण गंदगी का अम्बर हो गया था और हर आते जाते लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गया था. आसनसोल से रूपनारायनपुर आवागमन के समय हर एक व्यक्ति को नाकपर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता था. काफी दिनों से गंदगी पड़े-पड़े ढ़ेर लग गया था. जिसपर संज्ञान लेते हुए सलानपुर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को निर्मल बांग्ला अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया. सलानपुर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोo आरमान एवं सलानपुर के युवा नेता भोला सिंह ने यह अभियान लगातार दो सप्ताह तक जारी रखने का निर्णय लिया है. मोoआरमान ने कहा कि राज्य सरकार निर्मल बांग्ला अभियान चला रही है, इसके तहत किसी स्थान विशेष की खास तौर से साफ-सफाई कि जाती है, जिससे लोग स्वस्थ रह सके, इसकी उपयोगिता से इंकार नहीं किया जा सकता. इसे आत्मसात करते हुए शनिवार को हमने व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया और कचरों के अम्बार को साफ किया. जिससे रोगाणु न फैल सके.

सभी का सहयोग जरुरी

उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों को भी आगे आना चाहिए, क्योंकि किसी भी स्थान को साफ-सुथरा रखना केवल प्रशासन के लिए संभव नहीं है, यदि लोग जागरूक नहीं होंगे तो स्वच्छता बरकरार रख पाना संभव नहीं है. यह बात हर किसी को समझनी चाहिए, तभी स्वस्थ व निर्मल समाज की कल्पना साकार हो सकती है. इस संबंध में आरमान ने बताया कि जिन स्थानों पर अभी कचरा फेंका जा रहा है, वोजगह पीडब्लूडी के अधिकृत है, लेकिन बहुत जल्द ही चितलडंगा में एक कचरा फेंकने का स्थान बनाया जा रहा है और उक्त स्थान चालू होने के तुरंत बाद रोड किनारे फेंका हुआ गया सारा कचरा उठाकर कचरे वाले स्थान में फेंका जाएगा. इस अवसर पर रूपनारायनपुर पंचायत के प्रधान अशीम घोष, राणा मण्डल, रानू राय, सुलेखा दास,सुजीत दस्तीदार, अंशु तिवारी, बी. रॉय, बब्लू घासी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय समेत पार्टी समर्थक उपस्थित थे. सभी ने निर्मल बांग्ला अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.

Last updated: जून 23rd, 2018 by kajal Mitra