Site icon Monday Morning News Network

दीदी के निर्देशों को नहीं मान रहे तृणमूल कर्मी

नहीं थम रहा दुर्गापुर में तृंका का आपसी मतभेद

दुर्गापुर -पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशों और लाख प्रयासों के बावजूद भी दुर्गापुर में  तृणमूल कर्मियों का आपसी मतभेद ख़त्म नहीं हो रहा है, गुटबाजी का आलम यह है कि हिंसक वारदातों को अंजाम देने से भी तृणमूल कर्मी नहीं हिचक रहे है. घटना मंगलवार के बीते रात की है, जहाँ दुर्गापुर नगरनिगम के वार्ड संख्या 38 के पूर्व पार्षद अरविन्द नंदी पर हमला कर बुरी तरह घायल करने का आरोप कि वर्तमान तृंका पार्षद आलो सांतरा के पति पर लगा है. बताया जाता है कि मंगलवार की  रात पूर्व पार्षद अरविंद नंदी एवं उनके समर्थकों पर दर्जनों अराजक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें पूर्व पार्षद समेत दोनों पक्ष के 4 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने पूछताछ के लिए पार्षद के पति पर्थ चटर्जी समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया.

तृणमूल पार्षद के पति पर लगा हिंसा का आरोप

घटना के विषय पर मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या 38 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद अरविंद नंदी को उनके समर्थक बाप्पा गोराई घर छोड़कर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान पंप हाउस के समीप दो दर्जन की संख्या में अराजक तत्वों ने बाप्पा को घेर लिया और  उनकी पिटाई शुरू कर दी, वह किसी तरह भागकर अरविंद के घर की ओर गया, अराजक तत्व वहाँ भी आ गए और उसकी पिटाई करने  लगे. तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर अरविंद भी घर के बाहर आ गए और अपने समर्थक को पिटता देख बचाने का प्रयास करने लगे, तब तक दर्जनों अराजकतत्व वहाँ पहुँचकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी. हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आए एवं पूर्व पार्षद व उनके समर्थकों को बचाने का प्रयास किया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में अरविंद नंदी के अलावा दोनों पक्षों के 4 लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिसकर्मीयो पर भी किया हमला

घटनास्थल पर कोक ओवन थाना पहुँची तो अराजक तत्वों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अभियान चलाकर इलाके के पार्षद के पति पार्थ चौधरी सहित पाँच लोगों को हिरासत में लिया. जख्मी लोगों को इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया. पूर्व पार्षद अरविंद नंदी ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी.

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Durgapur Correspondent