Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर शहर के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत इलाके में बुधवार की सन्ध्या तृणमूल कॉंग्रेस वार्ड कमिटी की ओर से पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के खिलाफ प्रतिवाद जुलूस निकाला गया।

इस दौरान वार्ड के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों महिला पुरुषों ने जुलूस में शामिल होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए। जुलूस नौतन पल्ली से शुरू होकर नईमनगर कोर्ट मोड़ इलाके से होकर गुजरा। जुलूस में शामिल दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी सह वार्ड पार्षद राखी तिवारी ने कहाँ की केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का जनता फिर परेशानी झेलनी पड़ विवश हो रही है।

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर भाजपा अहंकारी हो गई है, चुनाव जीतने के बाद भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आने लगा है । भाजपा ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमत में फिर बढ़ोत्तरी कर दिया है ,जिससे आम नागरिकों को परेशानी शुरू हो चुकी है, भाजपा राज्य में अधिक सीट प्राप्त कर तृणमूल समर्थकों पर बेवजह हमला कर रही है, एवं गंदी राजनीति कर तृणमूल पार्टी कार्यालय को दखल करने पर तुली है ।

भाजपा पूरे राज्य भर में संत्रास फैलाकर राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने पर तुली हुई है। भाजपा के अत्याचार के खिलाफ संगठन की ओर से लगातार आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर वार्ड सचिव राजू सिंह, कौशिक तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: मई 29th, 2019 by Durgapur Correspondent