सालानपुर ब्लॉक तृणमूल की अगुवाई में रविवार को रूपनारायणपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय से डाबर मोड़ तक एनआरसी एवं सीएबी के विरुद्ध प्रतिवाद रैली निकाली गई।
रैली में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रतिवाद रैली में भाग लिया।
जहाँ सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान ने कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के होते हुए एनआरसी और सीएबी किसी भी हाल में बंगाल में लागू नहीं करने नहीं दिया जाएगा, इसीलिए पश्चिम बंगाल की जनता को डरने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही एनआरसी के नाम पर उत्पात और हिंसा करने वालों का तृणमूल कॉंग्रेस समर्थन नहीं करती है।
लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन एवं गाँधी जी की आदर्शो को मानते हुए तृणमूल कॉंग्रेस इस आंदोलन को गति दे रही है। हिंसा मारपीट, दंगा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। बंगाल की जनता की हितों का ख्याल हर हाल में रखा जाएगा।
केंद्र की दमनकारी नीति के विरुध्द देश भर में जनता ने बिगुल बजा दिया है, धर्म और साम्प्रदायिक पृष्ठभूमि पर राजनीति की फसल उगाने वाली पार्टी आज महँगाई बेरोजगारी और जीडीपी जैसे मुद्दों को छुपाना चाह रही है। इसका जवाब भाजपा को जल्द ही झारखण्ड के विधानसभा चुनाव में मिलने वाली है।
मौके पर मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, अपर्णा रॉय, अपराजिता कर्मकार, बबलू घासी, आसुतोष तिवारी, उदय घोष, स्वरूप तिवारी, संकर घोष समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।