Site icon Monday Morning News Network

बुनियादी सुविधाओं की मांग पर क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष तृणमूल कॉंग्रेस का प्रदर्शन

केन्द्रा पंचायत के छाताधौड़ा  इलाके में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने टीएमसी नेता गौतम धागण प्रहलाद साव के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के मुख्यद्दार प्रदर्शन किया और कोलियरी क्षेत्र में रहने वालों को बुनियादी सुविधाओं को बहाली को लेकर महाप्रबन्धक से मांग किया ।

गौतम धागण ने बताया कि केन्द्रा और छाताधौड़ा के लोग विद्युत की अनियमित आपूर्ति ,से परेशान है विद्युत की अनियमितता से जल संकट भी उत्पन्न होता है बरसात के दिनों में नाली की साफ सफाई के अलावा पांडेश्वर डीवीसी मोड़ से केन्द्रा होते छतीसगंडा तक जाने वाली सड़क की मरम्मत समेत अन्य मांगों को लेकर बार-बार क्षेत्रीय प्रबंधन पांडेश्वर को बोलने और ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों महिला ,पुरुषों ,युवकों ने बाध्य होकर क्षेत्रीय कार्यालय घेराव करने पर बाध्य हुआ है और प्रबंधन को अविलंब बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करती है ।

उन्होंने कहा कि जबतक क्षेत्र के महाप्रबंधक इन मांगों को पूरा नहीं करेंगे हमलोगों का प्रदर्शन चलता रहेगा । क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे टीएमसी नेता गौतम धागण ,प्रहलाद साव ,उत्तम मंडल ,बापी के साथ बैठक में कहा कि विद्युत की अनियमितता को दूर कर दिया जायेगा ,नाली की साफ सफाई के साथ इलाके में सेनिटाइज भी कराया जायेगा ,सड़क की मरम्मत का मुद्दा पीडबल्यूडी का है पत्र देकर मरम्मत के बारे में आदेश मिलने पर कराया जायेगा ।

टीएमसी नेताओं ने महाप्रबंधक के साथ बैठक को सकारात्मक बताते हुए ने कहा कि प्रबंधन अपने कहे वायदे पर अमल करता है तो ठीक है नहीं तो फिर उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Last updated: जून 27th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent