Site icon Monday Morning News Network

19 जुलाई की रात 8 बजे से साढ़े 8 बजे तक चिरेका नगरी में होगा पूर्ण अंधकार

चिरेका निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये तृणमूल समर्थक

चित्तरंजन ब्लाॅक तृणमूल कॉंग्रेस एवं सालानपुर ब्लाॅक तृणमूल कॉंग्रेस के संयुक्त बैनर तले पश्चिम बर्द्धवान तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी के निर्देश पर चिरेका के निजीकरण के खिलाफ बुधवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

[adv-in-content1]

इस धरना प्रदर्शन में तृणमूल कॉंग्रेस ने चिरेका के इंटक प्रतिनिधियों को भी भाग लेने के लिए बुलाया था। चित्तरंजन तीन नंबर गेट के पास लगभग देढ़ घंटे तक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

छात्र नेता मिथुन मंडल ने कहा कि आगामी 19 जुलाई को रात 8 बजे से साढ़े 8 बजे तक आधे घंटे के लिए पूरे चिरेका नगरी के दुकानदार तथा रेलवे आवास की लाइटें बंद रखी जाएगी। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि केन्द्र की सरकार उजाला नहीं बल्कि देश में अंधकार लाना चाहती है। इसके बाद फिर मशाल जलाकर भी आंदोलन की रणनीति पर विचार हो रहा है।

मौके पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि चिरेका को बचाने के लिए जिस ज्वांट एक्शन कमिटी का गठन किया गया है हम उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कुल 25 सरकारी संस्थानों को निजीकरण करने का प्रयास कर रही हैं। जिसका हम खुलकर विरोध करेंगे।

तृणमूल के युवा नेता श्यामल गोप ने कहा कि चिरेका के युवा वर्ग भी हमारे आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घांसी, मोहम्मद अरमान, तापस बनर्जी आदि नेता उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 17th, 2019 by Om Sharma