Site icon Monday Morning News Network

एनआरसी के खिलाफ तृणमूल ने निकाली रैली कहा एनआरसी के नाम पर केंद्रसरकार कर रही है अत्याचार

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से एनआरसी के विरोध में रूपनारायणपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय से लेकर डाबरमोड़ तक विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ रैली निकाली गयी, भारी संख्या में उपस्थित तृणमूल समर्थक एनआरसी के विरुद्ध जमकर मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे ।

जिसके बाद एक पथ सभा का आयोजन किया गया। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि एनआरसी के कारण असम में 19 लाख लोगों के नागरिकता को लेकर भारी संकट आ पड़ा है।

केंद्र सरकार अपनी तानाशाही नीति से राज्य की जनता पर अंग्रेजों जैसा अत्याचार कर रही है। केन्द्र सरकार जिस प्रकार एनआरसी लागू कर रही है हम इस का विरोध करते है। हिंदू भाईयों के लिए मगरमच्छ के आँसू बहाने वाली भाजपा की इस एनआरसी से सबसे ज्यादा हिदू परिवार प्रभावित है ।

बंगाल में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा देश आज घोर आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। जिसपर सरकार का ध्यान नहीं है, सरकार की दमनकारी नीति ने देश को सांप्रदायिक और जातिगत मुद्दों पर अलग थलग कर के रख दिया है।

एनआरसी के मुद्दे पर असम से लेकर बंगाल तक भाजपा अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि मज़बूत करना चाहती है। प्रधानमंत्री के पूरे विश्व का चक्कर लगाने के बाद भी देश आज देश की अर्थ व्यवस्था दयनीय है, आर्थिक मंदी ने लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है।

अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार नित नई मुरारी लाल के हसीन सपने दिखाने में व्यस्त है। मौके पर जिला परिषद् सदस्य कैलाशपति मंडल, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उप सभापति विद्दुत मिश्रा, जमुना समादर, पोम्पा घोष, सुलेखा दास,रुमेली दास,अपराजिता कर्मकार, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Last updated: सितम्बर 10th, 2019 by Guljar Khan