सहकारी बैंकों को बन्द करने के साथ सभी सरकारी संस्थाओं को बेचने का आरोप लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ टीएमसी की ओर से प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर केन्द्रा पंचायत के सदस्य खोखन मुखर्जी और अंचल नेता हारू गोराई के नेतृत्व में पांडेश्वर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के पास प्रदर्शन करने के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया ।
टीएमसी नेताओं ने कहा कि देश को बेचने वाली केंद्र की भाजपा सरकार को अब सत्ता में बने रहने की कोई जरूरत नहीं है। सबकुछ बेचने वाली इस केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य नेत्री ममता बनर्जी ने आंदोलन छेड़ दिया है और उनके सैनिक पूरे राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी ,कमर्शियल माइनिंग समेत सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे है ।
इस अवसर पर युवा टीएमसी के मोइन अंसारी ,देव पासवान समेत अन्य उपस्थित थे ।