Site icon Monday Morning News Network

आप पर निर्भर करता है, कि मैं मेयर रहूँ या ना रहूँ -जितेंद्र तिवारी

आसनसोल लोकसभा की टीएमसी प्रार्थी मुनमुन सेन ने सोमवार की संध्या अंचल के विभिन्न चैम्बर के प्रतिनिधियों के साथ निघा स्थित होटल सिटी रेजीडेंसी में बैठक की। अवसर पर पश्चिम बर्द्धमान के टीएमसी जिला अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु ,आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, रविउल इस्लाम के अलावा रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स, आसनसोल चैम्बर ऑफ कॉमर्स,

जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टरीज, नीयमतपुर मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडसट्री, पश्चिम बर्द्धमान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, आसनसोल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स, आसनसोल होटल्स ओनर्स एसोसिएशन के अलावा अन्य कई व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उम्मीदवार मुनमुन सेन के साथ पहली बैठक है। दस दिनों के अंदर

सभी चैम्बर के सदस्यों की पत्नीयो के साथ एक परिवारीक बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 3 वर्षों में काफी विकास कार्य की बात आप लोग कहते हैं, पर अब उस कार्य के परीक्षा के परिणाम का समय आ गया है एवं इस परीक्षा के परिणाम स्वरुप यहाँ से मुनमुन सेन को जीता कर ममता दीदी को तोहफा देना है। ममता बनर्जी से हमलोगों ने जो माँगा है, उन्होंने

दीया है। इसलिए तृणमूल को व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिलना चाहिए। अगर मुनमून सेन को इस सीट से नहीं जीता पाए तो, मेंरा मेयर पद पर बने रहना संभव नहीं है। अब यह आप पर निर्भर करती है कि मैं मेयर रहूँ या ना रहूँ। मैयर की इस घोषणा का व्यापारियों ने विरोध किया एवं उन्होंने मुनमुन सेन को जिताने के लिए हर संभव कार्य करने के सक्रियता दिखाई।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Raniganj correspondent