Site icon Monday Morning News Network

चुनाव में जो वादा किया था पूरा नहीं कर पाये पीएम मोदी -मुमताज़ संघमिता

पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से बेनाचिति के काजल गली के समीप सभा का आयोजन किया गया था, जिस में पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के सर बिंदु विश्वास, एमआईसी हेल्थ राखी तिवारी, पार्षद असीम चक्रवर्ती, बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा की तृणमूल प्रत्याशी मुमताज संघमिता चौधरी, नेपाली पड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर कलीम उल हक, शिक्षक नूर उल हक मौजूद थे।

अपूर्वा मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास की धारा को बनाए रखना है, तो उनके दिए गए प्रार्थी मुमताज चौधरी को वोट देकर विजई बनाएं, अपने को चौकीदार कहने वाले नरेंद्र मोदी बहुरूपिया है, अनेक रूप धारण कर कभी चाय वाला तो कभी चौकीदार कह कर लोगों से वोट मांग रहे हैं। कभी कहते हैं, अच्छे दिन आएंगे।

भ्रष्टाचार मुक्त करवाएंगे, काले धन विदेशों से लाएंगे, 5 साल पूरे होने के बाद भी एक भी वादा उनका पूरा नहीं हुआ। सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया पर कहा कि दार्जिलिंग में सांसद जब बने थे, तब विभाजन की बात कही थी, अब दुर्गापुर वासियों को देखना यह है कि जो पश्चिम बंगाल के विभाजन की बात करते हैं, उसको वोट देंगे या ममता बनर्जी को।

मुमताज सघमिता चौधरी ने कहा कि अपने कार्यकाल में बर्द्धमान दुर्गापुर में काफी काम किए है, जो भी केंद्र सरकार द्वारा फंड मिला है, उसे दुर्गापुर सहित विभिन्न इलाकों में खर्चा किया है। कहा कि ममता बनर्जी के विकास को लोग देख रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष कर बोली कि उन्होंने चुनाव में जो वादा किया था पूरा नहीं कर पाए। बेरोजगारी जो कम होने की बात थी वह बढ़ गया है। उनके शासन में छोटे बड़े कारखाने बंद हुए हैं।

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Durgapur Correspondent