Site icon Monday Morning News Network

विधायक जितेंद्र तिवारी को भाजपा में जाने के बाद टीएमसी कर्मियों ने पुतला दहन किया ,और मिठाई बाँटी

पांडेश्वर। विधायक जितेंद्र तिवारी को भाजपा में चले जाने के बाद बुधवार को पांडेश्वर में टीएमसी कर्मियों ने सारी मर्यादा तोड़ते हुए उनके चित्र को लेकर जुलूस निकालने के साथ पुतला दहन किया ,और गंदी बात बोलते हुए नारा लगाया ।

उनके चित्र पर पैर से मारने के साथ चप्पल ,जूता से पीटकर अपना गुस्सा का इजहार किया ,और उनको भाजपा में चले जाने से अबीर लगाकर खुशी भी मनाया ,केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने कहा कि जितेंद्र तिवारी को भाजपा में चले जाने के बाद हिंदी भाषी लोग हमारी नेत्री ममता बनर्जी के साथ है और पांडेश्वर विधानसभा की सीट जीतकर हमलोग दीदी को फिर देंगे।

Last updated: मार्च 3rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent