पांडेश्वर। टीएमसी के पंचायत सदस्य सह केन्द्रा पंचायत का आब्जर्बर जमुना धीवर के घर में बम विस्फोट होने की खबर से रविवार दोपहर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । पांडेश्वर थाना खबर पाकर क्षेत्रीय कार्यालय बीएसएनएल टॉवर के पास स्थित जमुना धीवर के घर पर जाकर जाँच पड़ताल करने लगी ,खबर पाकर पहुँचे टीएमसी नेता जमुना धीवर ने कहा कि यह भाजपा का दुष्प्रचार है।
टायर फटने की आवाज को बम से तुलना कर दिया ,पांडेश्वर में भाजपा का जनाधार नहीं होने के चलते अपनी प्रचार के लिये यह सब किया जा रहा है ,में केन्द्रा पंचायत में मीटिंग कर रहा था ,की खबर मिली कि बम विस्फोट हुआ है जो सरासर गलत है ,वही पुलिस का कहना था कि खबर पाकर पहुँचने के बाद जाँच पड़ताल में बम विस्फोट जैसी कोई सबूत नहीं मिला है।
Last updated: मार्च 21st, 2021 by