Site icon Monday Morning News Network

जिस थाना ने मास्क न पहनने पर 21 को गिरफ्तार किया उसी क्षेत्र में तृणमूल ने आयोजित की कर्मी सभा

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में राजनीतिक दलों ने अघोषित रूप से लॉकडाउन समाप्ति की घोषणा कर दी है। पुलिस आम लोगों को तो नियम पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है लेकिन राजनीतिक दलों के सामने नतमस्तक खड़ी है ।

बाराबानी विधानसभा अन्तर्गत सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तर रामपुर पंचायत में गुरुवार को तृणमूल कॉंग्रेस कर्मी सभा में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के हाथों माकपा और भाजपा के 30 परिवारों ने तृणमूल कॉंग्रेस का दामन लिया।

ये वही सलानपुर थानाक्षेत्र है जिसने दो दिन पहले ही लॉकडाउन के नियम का पालन न करने के कारण आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत 21 बाइक सवारों को गिरफ्तार किया था जो कोर्ट में जुर्माना भर कर छूटे थे। इसी सलानपुर थाना क्षेत्र में राजनीतिक सभा आयोजित की गई जिसकी अभी इजाजत नहीं मिली है लेकिन इस मामले में थाना की कोई कार्यवाही सामने नहीं आयी है।

जीतपुर उतरामपुर पंचायत में कार्यक्रम के पूर्व विधायक विधान उपाध्याय ने भारत-चीन सीमा पर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, और दो मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि बाराबानी के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अन्य पार्टियों को छोड़ तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी से जुड़ रहे है। इसका एकमात्र कारण हमारी माननीय मुख्यमंत्री को जाता है, उनके नेतृत्व में बंगाल में विकास की गति तेज हुई है, उसी से प्रभावित हो कर तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी से आज लोग जुड़ रहे है।

तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी में सभी नए परिवारों को स्वागत है, सभी लोग एकता के साथ मिल जुलकर कार्य करे, तृणमूल पार्टी सब को साथ लेकर विकास के पथ पर चलने वाली एकमात्र पार्टी है। धर्म जाति की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठ कर विकास की बदौलत तृणमूल कॉंग्रेस जीतती रही है। हम सभी लोग इस पार्टी में एक परिवार की तरह हैं।

भाजपा द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए आम लोगों का उपयोग किया जाता है। जिसका जवाब और भुगतान भाजपा को आने वाले मतदान में चुकाना होगा।

मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जीतपुर पंचायत प्रधान तापश चौधरी, उप-प्रधान बंदना मंडल, सदस्य सुजीत मोदक , अपर्णा रॉय, चरणजीत सिंह, धीमान चक्रवर्ती, प्रदीप पंडित और कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: जून 18th, 2020 by Guljar Khan