Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में प्रकाश्य समावेश के माध्यम से तृणमूल ने मुकुल राय को दिया जवाब

प्रकाश्य समावेश में वक्तव्य देते हुये तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी

प्रकाश्य समावेश में वक्तव्य देते हुये तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी

रानीगंज -बीते सप्ताह रानीगंज रेल मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जन-जागरण यात्रा सभा के जवाब में रविवार को रानीगंज के डॉलफिन मैदान में रानीगंज ब्लॉक टाउन तृणमूल तथा रानीगंज ग्रामीण तृणमूल के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रकाश्य समावेश आयोजित की गई। इस सभा में राज्य में कानून मंत्री सह श्रम मंत्री मलय घटक, तृणमूल जिला सभापति वी शिवदासन दासु ,आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, आसनसोल दक्षिण के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, राज्य के युवा तृणमूल महासचिव अशोक रूद्र, बापी मुखर्जी ,भाजपा से तृणमूल में योगदान देने वाले आसनसोल साऊथ के भाजपा विधायक उम्मीदवार कर्नल दीप्तांशु चौधरी, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय , रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा, रानीगंज ब्लॉक टाउन तृणमूल अध्यक्ष आलोक बोस, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष बाबू राय, कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय, बबीता दास, पार्षद सीमा सिंह ,कंचन तिवारी, प्रतिमा मुखी, श्रावणी मंडल सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस सभा को संबोधित करते हुए राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने ममता बनर्जी की तुलना राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री विधान रॉय से करते हुए कहा कि वे अगर बंगाल के रूपाकार थे तो पश्चिम बंगाल का नया रूपकार ममता बनर्जी हैं । उन्होने कहा कि इंडिया टुडे के सर्वे में पूरे भारतवर्ष में अगर कोई सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री है तो वह है ममता बनर्जी ।

रानीगंज में भाजपा की रैली से तृणमूल खेमे में मच गयी हलचल

तृणमूल कांग्रेस के इस प्रकाश्य समावेश एवं मुकुल रॉय को दिये जवाबी भाषण ने इतना तो स्पष्ट कर दिया है कि रानीगंज में तृणमूल अब डिफ़ेंसिव मोड में आ गयी है। भाजपा कि सभा हालांकि भीड़ उम्मीद से कम ही थी फिर भी इससे तृणमूल खेमे में भूचाल आ गया था। इस सभा के तुरंत बाद आसनसोल में एक बैठक करके तृणमूल नेताओं ने अपनी एकजुटता एवं ममता बनर्जी के प्रति निष्ठा को दुहराया था। इस प्रकाश्य समावेश के माध्यम से एक बार फिर अपनी एकजुटता एवं ममता बनर्जी के प्रति निष्ठा को दुहराने कि जरूरत महसूस हुयी

यह भी पढ़ें

रानीगंज में तृणमूल पर बरसे मुकुल : अवैध कोयला और बालू से नहीं चलेगी सरकार

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by Raniganj correspondent