Site icon Monday Morning News Network

टीएमसी नेता द्वारा लाइन कटवाने को लेकर दोबारा थाना में ज्ञापन

पूर्व में की गई प्रदर्शन की फोटो

रानीगंज -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 37 के पार्षद श्यामा उपाध्याय के देवर सह टीएमसी कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय के गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को पुनः वार्ड नंबर 37 के महावीर कोलियरी अंचल के लोगों ने हाथों में अर्जुन उपाध्याय के विरुद्ध बैनर लिए रानीगंज थाना पहुँचकर नारेबाजी की एवं सामूहिक हस्ताक्षर कर रानीगंज थाना को ज्ञापन सौंपा. मौके पर टीएमसी के वार्ड अध्यक्ष रामू चटर्जी, दीपक पंडित, कृष्णा मंडल, पचेन्द्र राय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीते 15 दिन पूर्व अर्जुन उपाध्याय के आदेश पर वर्ष 1977 से महावीर कॉलयरी अंचल में ईसीएल द्वारा प्रदान किए जाने वाले विद्युत लाइन को रंजीत सिंह ने काट दिया था. जिसका विरोध करने पर कुछ दिन के लिए लाइन जोड़ दिया गया था, लेकिन बीते 6 दिन पूर्व अर्जुन उपाध्याय के कहने पर मोहन सिंह द्वारा लाइन पुनः काट दिया गया. उन्होंने बताया पार्षद श्यामा उपाध्याय जब से पार्षद बनी है, तब से इस अंचल में एक बार भी उसका आगमन नहीं हुआ. जबकि श्यामा उपाध्या का कार्यालय के सभी कार्य उनके देवर अर्जुन उपाध्याय देखते हैं एवं वार्ड वासी जब अपने कार्यों को लेकर उनके पास जाते हैं तो वे उनके साथ में दुर्व्यवहार करते हैं एवं मारपीट भी करते हैं.

इस स्थिति को देखते हुए बीते दिन मोहल्लेवासी ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पुलिस कमिश्नर, आसनसोल नगर निगम के मेयर, पार्षद, बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, रानीगंज थाना में ज्ञापन पत्र दे कर अर्जुन उपाध्याय के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी. इस संबंध में अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है और उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है.

Last updated: जुलाई 29th, 2018 by Raniganj correspondent