Site icon Monday Morning News Network

आपसी रंजिश समाप्त, एक मंच पर तृणमूल नेता

एक मंच पर दोनों नेता

नितुरिया -नितुरिया पंचायत समिति के विदाई अध्यक्ष सह समिति प्रार्थी शांतिभूषण प्रसाद यादव और सालतोड़ ग्राम पंचायत के विदाई उप प्रधान रामाशंकर सिंह में काफी समय बाद पार्टी स्वार्थ के लिए आपसी गतिरोध समाप्त कर मंगलवार को पारबेलिया आमडंगा स्थित आनंद आश्रम में आयोजित बैठक में एक मंच पर लोगों के बीच आये। इस दौरान सालतोड़ ग्राम पंचायत के सभी तृणमूल प्रार्थी, पंचायत समिति के प्रार्थी शांतिभूषण प्रसाद यादव के अलावे गिरिकेश भगत ,तेजनारायण राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा चुनाव के बाद से ही नितुरिया तृणमूल कांग्रेस दो खेमो में बंट गया था। सालतोड़ ग्राम पंचायत के उप प्रधान रामाशंकर सिंह विधायक पूर्णचन्द्र बाउरी खेमे के साथ हो लिए थे। तभी से दोनों के बीच की दूरियाँ बढ़ गई थी। दोनों खेमों के बीच गतिरोध कायम था। मंगलवार को पारबेलिया आमडंगा स्थित आनंद आश्रम में सालतोड़ अंचल को लेकर किये गए बैठक में ग्राम पंचायत के सभी बूथों से 10-की संख्या में आये तृणमूल कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में पहली बार आपसी दूरियाँ मिटाकर शांतिभूषण प्रसाद यादव और रामाशंकर सिंह आपसी स्वार्थ और मतभेद भुलाकर पार्टी हित के लिए मिल जुलकर काम करने का आहवान किया।रामाशंकर सिंह ने कहा कि हम सारे मतभेद भुलाकर एक साथ हुए हैं। हमारे बीच कोई भी दूरी नहीं है। नेताओं ने एक स्वर में पार्टी के चुनाव चिन्ह से खड़े सभी प्रार्थियों को जिताने के लिए आहवान किया। कहा कि तृणमूल कांग्रेस से ही हमारा अस्तित्व है। अतः हमारे सभी प्रार्थियों जिसमें 15 ग्राम पंचायत, तीन पंचायत समिति और जिला परिषद से खड़े प्रार्थी को हर हाल में जिताने का आहवान किया। इस दौरान पहली बार ग्राम पंचायत सीट से पर्चा दाखिल किये स्वर्गीय शशिभूषण प्रसाद यादव के पुत्र सुमित सागर प्रसाद यादव ने पहली बार संबोधित करते हुए अपील कि की जिस तरह से 1995 में हमारे पिताजी को जीत दिलवाया था। उसी तरह हमें भी तीनों समिती सीटों, ग्राम पंचायत के सभी बूथों एवं जिला परिषद की सीट से जिताएं। इधर भाजपा का नाम लिए वगैर कहा कि ये मौसमी फूल है जो सिर्फ चुनाव के मौसम में ही दिखाई पड़ते हैं। बाकी दिन ये लोगों के साथ नहीं होते है। पर तृणमूल हमेशा जनसेवा में आपके साथ होते हैं।

Last updated: अप्रैल 24th, 2018 by News Desk