Site icon Monday Morning News Network

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका

जुलुश में शामिल कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण

नियामतपुर -केंद्र सरकार की दुर्नीतियों के खिलाफ कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंगलवार को नियामतपुर न्यू रोड में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.सुबोल चक्रवर्ती, एम आईसी मीर हाशिम, बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी, पार्षद बड़क पुईतुंडी, नेपाल चौधरी, उत्तम बाउरी, राजा चटर्जी, तृणमूल छात्र परिषद् के अध्यक्ष जतिन गुप्ता आदि समेत काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा नित मोदी सरकार ने देश की आम जनता को धोखा दिया और अपने सभी वायदो को पूरा करने में असफल रही है.

अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है तो तरह-तरह के झूठ फैलाकर दुबारा सत्ता हासिल करने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इस बार जनता इनके झांसे में नहीं आएगी और सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि असम की भोली-भाली जनता को परेशान किया जा रहा है, जब इसकी जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर हमारे कुछ सांसदों का प्रतिनिधि दल असम गया तो वहाँ के भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने सांसदों के साथ दुर्व्याव्हार किया और राज्य में दाखिल नहीं होने दिया. यह पूरे तरह से असंवैधानिक मामला है.

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by News Desk