Site icon Monday Morning News Network

मोदी सरकार को पश्चिम बंगाल तथा भारत वर्ष से उखाड़ फेंकेंगे – जितेन्द्र तिवारी

मंच पर उपस्थित तृणमूल नेता व मंत्री

टीएमसी का महा जुलूस

दुर्गापुर -21 जुलाई को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से महाजुलूश निकाला गया. यह जुलूस भिरंगी मोड़ से शुरू कर बेनाचिती होते हुए स्टील मार्केट में जाकर सभा में तब्दील हो गई. इस मौके पर राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, पूर्व बर्धमान के जिला सभापति देबु टुडु, तृणमूल जिला अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु, कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, पूर्व विधायक सोहराब अली, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, नगर निगम के एमआईसी प्रभात चटर्जी, अमिताभ बनर्जी, पवित्र चटर्जी, राखी तिवारी तथा इलाके के पार्षद, पूर्व चेयरमैन सहित तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. 21 जुलाई को लेकर विभिन्न वक्ताओं ने अपने वक्तव्य को रखा.

इसके बाद 2019 की तैयारी

पत्रकारों से मुखातिब मंत्री अरूप विश्वास , साथ में हैं मेयर जितेंद्र तिवारी, शिवदासन दासु, विशु पड़ियाल ,उत्तम मुखर्जी एवं आँय नेतागण

अरूप विश्वास ने कहा कि 2019 में पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार के अरुण जेटली, मनोज तिवारी,लालकृष्ण आडवाणी, आदि सभी नेता मिलकर खड़े हो जाएं फिर भी पश्चिम बंगाल को मां माटी मानुष की सरकार को हिला नहीं सकेगें. नरेंद्र मोदी जी अपना गुजरात बचा ले गुजरात भी उनके हाथ से निकल जाएगा. 21 जुलाई में  शपथ लेंगे उसके बाद 22 तारीख से सब को एक साथ मिलकर 2019 की तैयारी में जुट जायेंगे. पश्चिम बंगाल के सभी लोकसभा के 43 सीटों पर तृणमूल जीत दर्ज करेगी. जितेंद्र तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ विरोधी लोगों का कहना था कि नगर निगम और पंचायत चुनाव में तृणमूल सरकार जबरन वोट कराई है.मगर आज का जुलूस देखने के बाद लोग समझ जाएँगे कि जनता ने वोट दिया है और 2019 में भी हम लोग मोदी सरकार को पश्चिम बंगाल तथा भारत वर्ष से उखाड़ फेंकेंगे.

Last updated: जुलाई 18th, 2018 by Durgapur Correspondent