Site icon Monday Morning News Network

शहीद दिवस मनाया गया

माल्यार्पण करते बाराबनी विधायक

सलानपुर -सलानपुर थाना क्षेत्र के ढरासपुर गाँव में 1 जून 1993 में शाहिद हुए दो शाहिदो की याद में शुक्रवार को शहीद दिवस मनाया गया। इसे लेकर सलानपुर ब्लॉक त्रिणमूल की ओर से शहीद दिवस समारोह आयोजित किया गया। जहाँ ढरासपुर गाँव के कल्याण समिति क्लब मैदान से मौन रैली निकाली गयी. जो गाँव से चलते हुए नेताजी कॉलोनी स्थित शहीद बेदी तक गए। इस रैली में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय भी उपस्थित हुए. जहाँ उन्होंने शहीद वेदी पर माल्यापर्ण व पुष्पाजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विधायक ने बताया कि बीते वर्ष 1993 में प्रधान रहे पोरेश मंडल एवं रतन मिश्र को तत्कालीन सीपीएम के गुंडा वाहिनी द्वारा इसी दिन दो शाक्तिशाली नेताओं का खून किया गया था। इसिलए हर साल इसी दिन को शहीद दिवस के रूप मनाया जाता है। मौके पर स्वमल मजूमदार, मोoअरमान, रानू राय, भोला सिंह, अपर्णा रॉय, सुलेखा दास, तापस चौधरी, स्वर्गीय परेश मण्डल की धर्मपत्नी अमला मण्डल, दिनेश लाल श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Last updated: जून 1st, 2018 by kajal Mitra