Site icon Monday Morning News Network

सिलचर घटना के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

पीएम का पुतला दहन करते तृणमूल कार्यकर्ता

दुर्गापुर: आसाम केएन आर सी आर की ओर से द्वितीय तालिका प्रकाशित की गई थी जिसने देखा गया कि 40 लाख लोगों का नाम बाद दे दिया गया है उसी के प्रतिवाद में राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने 8सांसद और विधायक प्रतिनिधियों को वहाँ भेजा था जाँच पड़ताल करने के लिए मगर सिलचर एयरपोर्ट पर उतरते ही आसाम की पुलिस ने उन लोगों के साथ बदसलूकी के साथ धक्का-मुक्की भी की ओर उन लोगों को वहाँ पहुँचने नहीं दिया गया

एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस राज्य में काला दिवस मनाई जा रही है इसी के तहत दुर्गापुर के मैं तृणमूल जिला पार्टी ऑफिस की ओर से भिरंगी से एक विशाल जुलूस निकाली गई शुभाष पल्ली जल खबर गली गुरुद्वारा मोड़ होते हुए स्टील मार्केट तक पहुँची जहाँ एक सभा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया जिस में उपस्थित पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल महिला तृणमूल के विनती हाजरा लवली राय नगर निगम के एमआईसी हेल्थ राखी तिवारी एमआईसी धर्मेंद्र यादव पार्षद मानस राय रविंद्र राम सहित तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे

उत्तम मुखर्जी ने बताया कि भाजपा सरकार आसाम में 40लाखबंगालियों को नाम बात कर दिया है को धिक्कार जान आते हुए भाजपा सरकार सत्ता में आने के पहले बहुत बड़े-बड़े जनता से वादा किया था कि देश से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे काला धन वापस लाएंगे और जनता के जनधन खाते में 15लाखरुपए दिया जाएगा मगर 4 साल बीतने के बाद भी एक भी वादे पूरे नहीं हुए 2019 के चुनाव में भारतवर्ष की जनता उनको जवाब देगी।

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by Durgapur Correspondent