Site icon Monday Morning News Network

तृंका समर्थको ने मतदान के पहले मनाई जीत की ख़ुशी

जीत की ख़ुशी मनाते तृंका समर्थक

सालानपुर -पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के आलोक में हाई कोर्ट के निर्देशानुशार एक दिन अतिरिक्त नामांकन की अवधि 23 अप्रैल सोमवार को दी गयी. लेकिन आज सलानपुर ब्लॉक कार्यालय में किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया. हालाँकि हाई कोर्ट की शाख्ती और निर्वाचन कमीशन की तत्परता के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली ना हो इसको लेकर एसीपी (वेस्ट) सुबीर कुमार चौधरी सुबह से ही यहाँ तैनात रहे. साथ ही सलानपुर थाना प्रभारी पीके गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल, समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. पुलिस द्वारा लागु धारा 144 के तहत ब्लॉक कार्यालय पहुँचने वाले सभी वाहनों की सघन जाँच की गयी. साथ ही प्रखण्ड कार्यालय को जाने वाली मार्ग पर बैरिकेट के बाहर ही लोगों को रोक दिया गया. बीडीओ तपन सरकार ने बताया कि पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी. किन्तु आज कोई भी प्रार्थी द्वारा नामांकन नहीं किया गया है. संध्या 3 बजे तक विपक्ष के किसी दल के प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं कराये जाने के बाद तृणमूल समर्थक एकजुट होकर जित की ख़ुशी में नारेबाजी करने लगे. साथ ही एक दूसरे को बधाई देते नज़र आये. हालाँकि 3 बजते ही प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. मौके पर तृणमूल नेता भोला सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, जेपी सिंह, हरेराम तिवारी, तापस चौधरी, जमुना समादर, रानू रॉय, अपर्णा राय समेत दर्जनों समर्थक मौजूद रहे.

Last updated: अप्रैल 23rd, 2018 by Guljar Khan