Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कार्यकर्ताओ ने मोदी गो बैक के नारे लगाए, मनाया काला दिवस

विरोध प्रदर्शन करते तृणमूल समर्थक

भाजपा के दिग्गजों की नजर बंगाल पर

पश्चिम मेदिनीपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के विरोध में सोमवार को आद्रा रेल नगरी के रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाया. वे लोग मोदी गो बैंक के नारे लगा रहे थे. मौके पर तृणमूल कांग्रेस के डी.मनोज राव, धोना चौबे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि देश के 19 राज्यों में अपनी जीत का परचम लहरा चुकी भाजपा की नजर अब पश्चिम बंगाल पर है. वैसे भी पुरुलिया हत्याकांड की घटनाओं ने जो करवट ली है, उसे देखते हुए भाजपा के दिग्गजों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो रहा है.

मोदी जी राज्य छोड़ो, देश छोड़ो

राजनैतिक सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा आयोजित की गई है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर काला दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने मोदी गो बैंक के नारे लगाये. उनका कहना था कि इस राज्य में आपके लिए कोई जगह नहीं है. मोदी जी राज्य छोड़ो देश छोड़ो. उनका आरोप था कि मोदी जी ने चुनाव पूर्व जो वायदे किये थे वो पूरे नहीं किये. कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये देने का वायदा किया था, बेरोजगारों को नौकरी देने का भरोसा दिलाया था. पर सारे वायदे झूठे साबित हुए. सत्ता हासिल करने के बाद शिक्षित बेरोजगारों का अपमान करते हुए उन्हें पकोड़े बेचने की सलाह दे रहे है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को धोखा दिया है. अतः इस राज्य में और देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है.

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by News Desk