Site icon Monday Morning News Network

पीएम समेत पूरी भाजपा भुगतेगी दुष्परिणाम – उज्जल चटर्जी

पीएम का पुतला जलाते तृणमूल समर्थक

बराकर -कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा मंगलवार को बैगुनिया मोड़ पर काला दिवस का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कुल्टी के विधायक उज्ज्वल चटर्जी कर रहे थे। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस एवं तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आयोजित इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुये विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि जिस तरीके से पूरे देश में अघोषित आपातकाल (इमरजेंसी) लगाई जा रही है, इसका दुष्परिणाम प्रधानमंत्री के साथ ही पूरे भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

विगत दिनों असम में एनआरसी की रिपोर्ट लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के पाँच प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भेजी थी। जहाँ असम सरकार और वहाँ की पुलिस द्वारा टीएमसी प्रतिनिधियों को सिलचर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार एवं गलत आचरण भी किया। जिसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक काला दिवस मनाया। पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में विरोध सभा कर केन्द्र की मोदी सरकार का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने रखा। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी ने कहा कि होनेवाले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट जीतकर भाजपा को लड्डू थामा देगी।

इस विरोध सभा में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.सुबोल चक्रवर्ती, स्थानीय पार्षद सह बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी, पार्षद अजित बाउरी, खालिद खान, प्रेमनाथ साव, पूर्व पार्षद सजल घोष, पप्पु सिंह, ललन सिंह, सुष्मिता घोष, एमडी मुस्लिम, राजेश साव, टीएमसी छात्र परिषद के अध्यक्ष जतिंन गुप्ता, बिलटू हाज़रा, सेफ खान सहित भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस तृणमूल छात्र परिषद युवा तृणमूल के सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 7th, 2018 by News Desk