Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के तीन पंचायत में तृणमूल बोर्ड गठित

ख़ुशी का इजहार करते तृणमूल समर्थक

सालानपुर -पश्चिम बंगाल पंचायत निर्वाचन को लेकर चल रही विगत कई माह की अटकलों के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की फैसले से राज्य की मुखिया ममता बनर्जी तथा तृणमूल को बड़ी राहत मिलने के बाद सोमवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत में 3 पंचायत का बोर्ड गठन किया गया, जिसमें सालानपुर, एथोड़ा, तथा अल्लाडीह पंचायत में भारी सुरक्षा के बीच तृणमूल का बोर्ड गठन किया गया| अल्लाडीह ग्राम पंचायत में जिला परिषद सदस्य मोo अरमान के नेतृत्व में सलीम मियाँ प्रधान,तथा पार्वती किस्कू को उप-प्रधान चयनित किया गया| बताते चलें की अल्लाडीह ग्राम पंचायत में कुल 9 सिट है, जिसमें तृणमूल ने सभी सिट पर प्रचण्ड बहुमत से जित हासिल किया था|

दूसरी ओर एथोड़ा ग्राम पंचायत में बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय की अध्यक्षता में पंचायत बोर्ड गठन किया गया, जिसमें मिठू भाट्चार्य प्रधान तथा अजय भाट्चार्य को सर्व सम्मति से चयनित किया गया, एथोड़ा ग्राम पंचायत में कुल 5 सदस्य सिट है जिसमें से तृणमूल ने 3 सिट पर विजय प्राप्त किया था,जबकि 2 सिट पर भाजपा को जित मिली थी| सलानपुर ग्राम पंचायत में पंचायत समिति सभापति श्यामल मजुमदार, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह तथा जेपी सिंह के नेतृत्व में बोर्ड गठन किया गया, जिसमें दीपिका बाउरी प्रधान तथा प्रलय चटर्जी उप-प्रधान के रूप में सर्व सम्मति से चयनित कियाँ गया| सलानपुर ग्राम पंचायत में सदस्य सिट की संख्या कुल 8 है जिसमें से तृणमूल ने 7 सिट पर जित हासिल किया था

जबकि एक सिट पर माकपा विजय रही थी| पंचायत बोर्ड गठन के दौरान तृणमूल समर्थकों ने जमकर अबीर और गुलाल के साथ जश्न मनाया साथ में मिठाई भी बाटी गयी, सलानपुर पंचायत परिसर के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जहाँ सभी गठित और निर्वाचित सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया| मौके पर पंचायत समिति सभापति श्यामल मजुमदार ने भावुक होते हुए कहा कि सालानपुर ग्राम पंचायत पर जित हासिल करना तृणमूल के लिए सपना था जो आज साकार हो गयी है, मैंने कभी सोचा नहीं था जीते जी इस पंचायत पर तृणमूल का झंडा देख पाउँगा, विगत 30वर्ष यहाँ माकपा का साशन रहा है जहाँ से कॉग्रेसियो को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था| में यहाँ के जनता को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने दमनकारी और विकास विरोधी माकपा को उखाड़ फेंकी है, ये जित जनता की है, जिन्होंने विकास का चयन किया है|

जिससे सालानपुर पंचायत में तृणमूल का नया इतिहास शुरू हुआ है| मौके पर पहुँचे जिला परिषद् सदस्य मो० अरमान ने बताया की जिन सभी पंचायतो में पूर्ण कांटेस्ट निर्वाचन हुआ था, आज उन सभी तिन पंचायतों में बोर्ड का गठन कर दिया गया है| बाकि सभी पंचायत सदस्यों तथा समिति को आज बीडीओ द्वारा प्रमाण पत्र दे दिया गया है| सितम्बर माह के पहले सप्ताह में तृणमूल द्वारा बाकी आठ पंचायतों में बोर्ड का गठन किया जायेगा| जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, तृणमूल महिला नेत्री जमुना समादर, फूचू बाउरी, बाप्पा मंडल, सुबीर नंदी, मानिक दत्तो, गीता कर्मकार, दुर्जय बाउरी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Last updated: अगस्त 27th, 2018 by Guljar Khan