Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल ने किए सांगठनिक बदलाव , हीरापुर ब्लॉक दो भागों में बांटा , अमित रुद्र को दायित्व

आसनसोल । तृणमूल कॉंग्रेस पश्चिम बर्द्धमान जिले में सांगठनिक बदलाव की कवायद शुरू कर दी गई है। बर्नपुर में जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हीरापुर ब्लॉक टीएमसी की बैठक शुक्रवार की शाम आयोजित की गई थी ।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हीरापुर ब्लॉक को दो भागों में विभक्त किया जाए। जिसके बाद हीरापुर ब्लॉक को दो भाग में बाँटा गया है। एक ब्लॉक में बर्नपुर अंचल के वार्डों को लेकर है ।

वहीं दूसरे ब्लॉक में कालीपहाड़ी, ईस्माइल, डामरा, मोहिशीला अंचल का छह वार्ड है। इसमें वार्ड संख्या 38, 39, 85, 86, 87, 84 को रखा गया है । वहीं इस ब्लॉक का दायित्व पुराने तृणमूल नेता अमित रुद्र उर्फ सीतू रूद्र को दिया गया है।

बैठक में शामिल नेतागण

संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए अब पुराने कार्यकर्ताओं को भी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। जिसकी शुरूआत हीरापुर से कर दी गई है।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सर्वसम्मति से ब्लॉक कमिटी विभाजित करने का निर्णय लिया गया है । अमित रूद्र काफी पुराने नेता है। उन्हें इन 6 वार्डों को लेकर गठित ब्लॉक का दायित्व दिया गया है। ताकि यहाँ संगठन को नए सिरे से सजाया जा सके।

इसी तरह से पूरे जिले में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सभी को लेकर बैठक की जाएगी।

Last updated: जून 15th, 2019 by Rishi Gupta