Site icon Monday Morning News Network

मुख्यमंत्री कर रही महिलाओं का विकास – चंद्रिमा

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -दुर्गापुर के गोपाल मार्ट सामुदायिक भवन में दुर्गापुर शिल्पांचल तृणमूल महिला कांग्रेस का जिला सम्मेलन रविवार को हुआ. इस सम्मेलन में महिला तृणमूल कांग्रेस का राज्य अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य, माला सिन्हा, माला राय, पश्चिम बर्धमान महिला तृणमूल नेत्री मिनती हाजरा, असीमा चक्रवर्ती, जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष वी.शिवदसन दासु, उत्तम मुखर्जी, प्रभात चटर्जी, अंकिता चौधरी, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेन्द्र नाथ पाल, बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, रीना चौधरी, एमआईसी प्रभात चटर्जी आदि के अलावा काफी संख्या में महिलायेंं उपस्थित थी.

सभा को संबोधित करते हुए चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से महिलाओं को अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए एकमात्र राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही काम कर रही है. उन्होंने पंचायतों में 50 फ़ीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया है, जिससे महिलायेंँ जनप्रतिनिधि बन कर समाज के विकास का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ने महिलाओं को विकास के लिए कन्याश्री योजना का शुभारंभ किया है, जिसका लोहा पूरा देश मान रहा है. एक तरफ कन्याश्री योजना का पूरा लाभ गरीब वर्ग के लोगों को मिल रहा है, जो मुख्यमंत्री चाहती है.

कहा कि राज्य में प्रत्येक वर्ष ही कन्याश्री सहित विभिन्न प्रकल्पों में केंद्र सरकार से अधिक राशि राज्य सरकार खर्च करती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने दायित्व का निर्वाह करना होगा और 2019 में भाजपा को देश से फिनिश करना होगा. जिसका आह्वान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी ताकतें केवल लोगों को आपस में लड़ा कर सत्ता पाना चाहती हैं, मगर बंगाल की जनता उनके बहकावे में नहीं जाएगी. भाजपा जो चाहती है वह कभी भी पूरा नहीं होगा. कहा कि मोद जी जहाँ के मुख्यमंत्री थे वहाँ जाकर देखें कि वहाँ की जनता को कितने दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. रास्ता-घाट जाकर देखें अभी भी वहाँ कच्ची सड़कें है. पहले अपना घर को देखिए इसके बाद बंगाल को देखिएगा. आंचलिक दल एक साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

उनके इस मनसा को छोड़ना होगा. महिलाओं को घर-घर जाकर सरकार के विकास कार्य से अवगत करवाना होगा. शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में राज्य सरकार ने बेहतर काम किया है. कहा 2019 के चुनाव के लिए वोटर का काम शुरू हो गया है, कर्मियों को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर जिन लोगों का नाम वोटर तालिका में नहीं है उन सबका नाम वोटर तालिका में चढ़ाएं, क्योंकि केंद्र सरकार इसमें भी कूटनीति करने जा रही है. इसलिए इस पर ध्यान देना होगा और सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा. किसी के बहकावे में पैर नहीं देना है और ममता बनर्जी को ही देख कर आगे की तरफ बढ़ना है. पार्टी के लिए काम करते जाइए आपको ठीक समय पर सम्मान मिल जाएगा.

Last updated: सितम्बर 16th, 2018 by Durgapur Correspondent