Site icon Monday Morning News Network

कद्दावर तृणमूल नेता के निधन से सालानपुर में शोक की लहर

सालानपुर । बाराबनी विधानसभा तथा सालानपुर ब्लॉक की वरिष्ठ तृणमूल कॉंग्रेस नेता एव वर्तमान पंचायत समिति सह सभापति श्यामल मजूमदार ने गुरुवार को अंतिम साँस ली । 70वर्षीय स्व० श्यामल मजुमदार बाराबनी विधानसभा के राजनीतिक गुरु माने जाते थे । वे लंबे समय से बीमार थे, रूपनारायणपुर पंचायत आमडंगा मोड़ स्थित अपने निजी मकान में तड़के सुबह 2:30 बजे उन्होंने अंतिम ली ।

घटना के बाद से ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए तृणमूल समेत अन्य दल के नेताओं का ताँता लगा रहा । उनके निधन पर मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष वीं शिवदासन दासू, आसनसोल मेयर जितेन्द्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, एवं विधायक विधान उपाध्याय समेत अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है और कहा बाराबनी के साथ-साथ सालानपुर में तृणमूल के लिए यह अपूर्णीय क्षति है ।

स्व० श्यामल मजुमदार की धर्मपत्नी शम्पा मजूमदार ने बताया कि बीते कई महीनों से अस्पताल में भर्ती था बुधवार को सुबह डाइलोसिस के लिए फिर दुर्गापुर हॉस्पिटल ले जाया गया था । कुछ दिन पहले उनकी दोनों किडनी में भी समस्या उत्पन्न हो गयी थी और जिससे उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था।

सफ़र…..

सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र से दो बार पंचायत समिति सभापति साथ ही दो बार सहसभापति रहे । वर्तमान समय में भी सालानपुर पंचायत समिति सह्सभापति थे ।

उनकी गिनती हमेशा तृणमूल कॉंग्रेस के तेजतर्रार नेताओं में होती थी। जनता की समस्याओं को लेकर कॉंग्रेस काल से ही उग्र आंदोलन के कारण वे काफी चर्चित हो चुके थे। स्व० मजूमदारकी अपनी कोई संतान नहीं है ऐसे में पत्नी शम्पा मजूमदार तथा भाई पिनाकी मजूमदार के परिवार के साथ रहते थे ।

तृणमूल नेताओं ने सम्मान पूर्वक उनके पार्थिव शरीर को तृणमूल पार्टी ध्वज लपेटकर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। तृणमूल कार्यकर्ता समेत माकपा, एस.यू.सी.आई, कॉंग्रेस तथा भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, मुकुल उपाध्याय,बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असीत सिंह, सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा आज हमलोगों ने नेता नहीं अभिभावक खोया है, विकट समय और परिस्थितियों में उनका मार्गदर्शन ही सफलता की चाबी होती थी ।

उनके शव को रुपनारायणपुर स्थित मुख्य तृणमूल पार्टी कार्यालय ले जाया गया जहाँ पर पंचायत समिति सभापति फल्गुनी कर्मकार घासी, रानू राय, अपर्णा राय ,आशुतोष तिवारी, सुलेखा दास, बबलू घासी, दिनेश लाल श्रीवास्तव, रोनेन बागची, जेपी सिंह,चरणजीत सिंह, बूढ़ा खान, समेत कई पार्टी नेता उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया।

पार्टी कार्यालय के बाद उनका शव सालानपुर बीडीओ कार्यालय ले जाया गया । पार्थिव शरीर को बीडीओ तपन सरकार ,समेत सभी सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चित्तरंजन तीन नम्बर गेट समीप तृणमूल पार्टी कार्यालय में शव यात्रा को रोककर यहाँ भी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्यामल मजूमदार के राजनीतिक जीवन की शुरूआत

वर्ष 1987 के तत्कालीन बाराबनी विधानसभा विधायक रहे स्व० मानिक उपाध्याय का हाथ थम कर उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की । अपने कार्य क्षमता से उन्हें सालानपुर ब्लॉक कॉंग्रेस सेक्रेटरी पद देकर जिम्मेवारी सौंपी गयी । जिसके बाद वे जनता के लिए कार्य कर काफी चर्चित हो चुके थे ।

1988 में रूपनारायणपुर पंचायत के सदस्य से टिकट मिलने का बाद चुनाव लड़े किन्तु पराजित हो गए लेकिन चुनाव से हारने के बाद उन्होंने अपनी क्षमता को दुगनी का राजनीतिक करियर बनाने लगा दिया और पुनः वर्ष1993 में पंचायत समिति से खड़े होने के बाद 1993 से 1998 तक सलानपुर पंचायत समिति सभापति बने ।

फिर उन्हें 2003 में सफलता मिली, और 2008 तक समिति के सहसभापति रहे । 2014 में श्यामल मजूमदार ने बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में कॉंग्रेस छोड़कर तृणमूल का दामन थाम लिया । और सालानपुर पंचायत समिति सभापती बने । चार साल सभापति रहने के बाद 2018 के पंचायत चुनाव में जोड़बाडी से समिति के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद 2018 में सह सभापति बने । और तब से ही उनकी तबियत खराब रहने लगी ।

Last updated: अप्रैल 11th, 2019 by Guljar Khan