Site icon Monday Morning News Network

अंजन-पासवान समेत काफी संख्या में युवा भाजपा में शामिल

tmc-leader-sanjay-paswan-joined-bjp-kulti

तृणमूल अंजय पासवान के साथ बाबुल सुप्रियो

कुल्टी -कुल्टी में तृणमूल कॉंग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुये भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल में युवा नेता अंजय पासवान को अपने पाले में कर लिया है। बता दे कि अंजय पहले भाजपा में ही थे, लेकिन कुछ आपसी अनबन के कारण वे भाजपा छोड़ कर मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीएमसी जॉइन कर लिए थे। अब फिर से वे भाजपा में चले गए। जिसे भाजपा नेता घर वापसी की संज्ञा दे रहे है।

सैकड़ों युवा तृणमूल में शामिल

उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर संध्या चिनाकुड़ी बाजार में करीब पाँच हजार समर्थकों के बीच एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से उपस्थित भाजपा के आसनसोल प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के हाथों अंजय पासवान समेत काफी संख्या में युवा भाजपा में शामिल हो गए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरुई,कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई, कुल्टी विधानसभा ऑब्जर्वर अमित सिंह, सुधा देवी, तनुजा सिन्हा, डॉ. अजय पोद्दार समेत काफी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल थे। इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

जुल्म जितना बढ़ेगा, बंगाल में उतना ही कमल खिलेगा -बाबुल सुप्रियो

इस अवसर पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे है और वैसे भी अंजय तो हमारे ही है, लेकिन थोड़ा भटक गए और अब वे घर वापस आ गए है, जिसका हमसभी को काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि बंगाल की सत्ता दल पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस भाजपा समर्थकों पर जुल्म कर रही है, लेकिन ये जुल्म जितना बढ़ेगा, बंगाल में उतना ही कमल खिलेगा।

इसके पश्चात उन्होंने काफी मज़ाकिया अंदाज में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गीत “बुजुर्गों ने फरमाया है” गाकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। लोग अपने सांसद को इस अंदाज में देखकर काफी आनंदित दिखे।

तृणमूल कॉंग्रेस में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है – अंजय पासवान

अंजय पासवान ने बताया कि तृणमूल कॉंग्रेस में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है, गुटबाजी भी चरम पर है, स्वतंत्र रूप से जनता के हित में कार्य भी नहीं करने दिया जाता है, चूंकि मैं शुरू से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा हूँ और मुझे लोगों का कार्य करने में आनंद आता है, लेकिन तृणमूल में इन सब बातों पर पाबंदी है, जिसकी वजह से मुझे वहाँ घुटन महसूस हो रही थी । तभी मैंने भाजपा में दुबारा समर्थन करने पर विचार किया।

Last updated: अप्रैल 5th, 2019 by News Desk