Site icon Monday Morning News Network

बीजेपी छोड़कर तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल होने की बात झूठी

अपना लिखित स्पष्टीकरण दिखाते हुये तृणमूल नेता सत्येन्द्र राय , पास में एक कार्यकर्ता अखबार में प्रकाशित खबर दिखाते हुये जिसे वे गलत बता रहे हैं

रानीगंज ।महावीर कोलियरी तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कॉंग्रेस के युवा नेता सत्येंद्र राय ने कहा कि पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित हुई थी कि मैं 300 सदस्यों के साथ बीजेपी छोड़कर तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हुआ हूँ । यह खबर गुमराह करने वाली है । दरअसल मैं तृणमूल छोड़कर बीजेपी में गया ही नहीं था। तो वापस आने की खबर कैसे मान ली जाए । मैं कल भी तृणमूल कॉंग्रेस में था आज भी तृणमूल कॉंग्रेस में हूँ ।

[adv-in-content1]

उनके साथ तृणमूल नेता कृष्णा मंडल ने कहा कि हम लोग रानीगंज के इस क्षेत्र में विकास मूलक कार्य किया है और पिछले दिनों एक कार्यालय भी तृणमूल कॉंग्रेस की खोली गई जिसका उद्घाटन स्वयं जितेंद्र तिवारी ने किया और आने वाले समय में विकास मूलक कार्य करने की प्रेरणा भी दी । हम लोग विकास मूलक कार्य को कर रहे हैं लेकिन भ्रमित करने वाली खबर नहीं होनी चाहिए।

बीते 16 जुलाई को रानीगंज में पार्टी उद्घाटन का कार्यक्रम था जिसमें बात फैली  थी कि सत्येन्द्र राय के नेतृत्व में 300 कार्यकर्ता भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हो गए । जिसे कई अखबारों ने प्रकाशित किया और यही खबर मंडे मॉर्निंग  में प्रकाशित हुयी थी । जिसे शनिवार को सत्येन्द्र राय ने स्वयं खारिज कर दिया और कहा कि वह पार्टी कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम था जिसमें मेयर जितेंद्र तिवारी ने कार्यालय का उद्घाटन किया ।

ये थी खबर

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी, जितेंद्र तिवारी ने किया स्वागत

Last updated: जुलाई 20th, 2019 by Raniganj correspondent