Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस में हो रही निरंतर मूल्यवृद्धि को लेकर टीएमसी की प्रतिवाद रैली

सभा को संबोधित करते मो.अरमान

सालानपुर -सलानपुर ब्लॉक तृणमूल की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस में हो रही निरंतर मूल्यवृद्धि को लेकर प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया। रैली रूपनारायनपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय से शुरू हुई और डाबर मोड़ होते हुए बस स्टेंड में जाकर एक सभा के रूप में प्रवर्तित हो गई। जहाँ सभा को संबोधित करते हुए सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मोoअरमान ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति से आज पूरे देश की जनता त्रस्त है। निरंतर डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि की प्रभाव से प्रत्येक वस्तुओं और खाद्य पदार्थ की कीमत दिनों दिन बढ़ते ही जा रही। रसोई गैस के मूल्य वृद्धि से घर का बजट महिलाओं के लिए सिरदर्द बन गया है। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ, सबका विकास अब सिर्फ जुमला ही रह गया है। जनता को मंहगाई के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करें। उन्होंने माकपा को भाजपा के नीतियों से प्रेरित बताया। मौके पर पंचायत समिति सभापति श्यामल मजुमदार, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, तृणमूल महिला नेत्री जमुना समादार, विपुल बनर्जी,जे पी सिंह, अपर्णा रॉय, रुमेली दास, रानू रॉय, सुलेखा दास, तापस चौधरी, उज्जल मंडल, काजल मिश्रा समेत सैकड़ों तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: मई 27th, 2018 by kajal Mitra