Site icon Monday Morning News Network

चुनावी रैली में दिखा तृणमूल समर्थको में जोश

रैली में शामिल विधायक तापस बनर्जी व निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी

रानीगंज -रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत बल्लवपुर ग्राम पंचायत के 15 ग्राम संसद उम्मीदवार, दो पंचायत समिति के उम्मीदवार तथा जिला परिषद के दो उम्मीदवार के समर्थन में आसनसोल साउथ के विधायक सह एडीडीए चेयरमेन तापस बनर्जी के नेतृत्व में साहिबगंज मोड़ से एक चुनावी रैली निकाली गई। इस चुनावी रैली मैं आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष बाबू राय श्रीधाम मंडल, अशोक हेला, विनोद नोनिया, मनोरंजन बारीक, सुदर्शन खान के अलावा काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता के साथ-साथ बल्लवपुर ग्राम पंचायत के ग्राम संसद के उम्मीदवार रोमन बाउरी, लखी बाउरी, ममता प्रसाद, यादव बाधकर, कल्पना बारीक, आशीष दास, वैशाखी बाधकर, संतोष गोराई, श्रीदाम मंडल, सिंकू मोदक, टूल्लू बाउरी, मल्लिका घोष, रोबिन नन्दी, कविता पाल, आशीष बाउरी, पंचायत समिति के मलय बाउरी तथा शिवराम कारा जबकि जिला परिषद के मिट्ठू खान तथा सिक्खा बद्याकर भी इस रैली में शामिल थे. इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि बल्लपुर ग्राम पंचायत के होने वाले चुनाव में तीन नम्बर ग्राम संसद के उम्मीदवार ममता प्रसाद तथा पाँच नंबर संसद के उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल कर चुके है. बाकी बचे सीटों पर विरोधी दल के साथ लड़ाई है. पर सभी उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे. इसका मुख्य कारण क्षेत्र में किये गए विकास का कार्य है. उन्होंने कहा विकास कार्य को लेकर यह चुनाव लड़ी जा रही है एवं जनता टीएमसी के साथ है. इस इलाके में सीपीएम का वर्चस्व रहा करता था लेकिन वास्तविक में सीपीएम ने इस अंचल के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया. बंगाल पेपर मिल जैसे बड़े उद्योग को भी बंद करवा दिया. आज स्थिति बिल्कुल अलग है बुनियादी सुविधा से भी वंचित है आज बिजली पानी सभी व्यवस्था इस क्षेत्र के लोगों को है. यही वजह है कि लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं.

Last updated: मई 6th, 2018 by Raniganj correspondent