Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल में रहकर जो पाप हुआ था, जनता से माफ़ी मांगकर उसका पर्याश्चित कर रहे है -मुकुल रॉय

2019 के चुनाव में भी देखा जाएगा

वर्ष 2011 में राज्य का कर्ज एक लाख 85 हजार रुपये करोड़ था, जो तृणमूल कांग्रेस सरकार के दौरान बढ़ कर अब तीन लाख 95 हजार करोड़ रुपये हो गया है. बीते सात वर्षों में नया कोई उद्योग राज्य में नहीं लगा है. 2019के लोक सभा चुनाव में राज्य में भाजपा 20 से 22 सीट लायेगी और 2021 के विधान सभा चुनाव में नया परिवर्तन का सरकार भाजपा ही बनाएगी. यह दावा इस लिए हम लोग कर रहें हैं, क्योंकि जो हाल 2011 के विधान सभा चुनाव के समय में देखा गया था, ठीक उसी प्रकार से 2019 के चुनाव में भी देखा जाएगा. उक्त बातें गुरुवार को उखड़ा-श्यामसुदंरपुर  दुर्गामंदिर मैदान में भारतीय जनता पार्टी के सभा के दौरान मुकुल राय ने कहीं.

तृणमूल कांग्रेस की जमीन खिसक गई है

वक्तव्य देते मुकुल रॉय

उन्होंने कहा राज्य में जिस प्रकार से नगर निगम और पंचायत चुनाव में विरोधी पार्टी को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका गया, साथ ही मतगणना के दौरान धांधली किया गया. इससे यह प्रमाण होता है कि तृणमूल कांग्रेस का जमीन खिसक गई है. मुकुल राय ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार का योजनाओं को अपना नाम देकर राज्य के जनता को ममता बनर्जी की सरकार बेवकूफ बना रही है, सड़क, शौचालय, कन्याश्री योजना का रुपये केंद्र सरकार दे रही है, लेकिन केंद्र सरकार का नाम न लेकर दीदी अपना नाम ले रही है.

लेकिन यह बाधा 2019 के बाद नहीं होगा

उन्होंने कहा दीदी के साथ रह कर हम जनता के भरोसे को धोखा दे रहे थे. अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए दार्जिलिंग से बीरभूम तक सभा कर लोगों से माफी मांग रहें हैं. उन्होंने कहा जहाँ-जहाँ भाजपा का सभा हो रही है, वहाँ पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और कर्मी पुलिस के मदद से सभा करने पर बाधा दे रहे हैं. लेकिन यह बाधा 2019 के बाद नहीं होगा. भाजपा राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस की भूमिका राज्य में तृणमूल की दलाली करने जैसी हो गई है. पुलिस एसपी, थाना प्रभारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सिविक जवान को कैडर बना दिया गया है. तृणमूल की दलाली करने वाली एसपी भारती घोष भी समय के साथ खो गई, ऐसी ही स्थिति सरकार की दलाली करने वाले पुलिस अफसरों की होगी.

पुलिस तृणमूल के इशारे पर कठपुतली बन गई

उन्होंने कहा बालू ,कोयला एवं लोहा चोरी का सिविक कैडरों से रुपया उगाही की जा रही है. तृणमूल की दलाली करने वाली हर पुलिस अफसरों पर भाजपा निगरानी रखे हुए हैं. सब हिसाब एक साथ सूद समेत लिया जाएगा. श्री घोष ने कहा कि 3 दिनों से मैदान में सभा न करने को लेकर पुलिस द्वारा किया जा रहा विरोध से यह साफ जाहिर करता है कि पुलिस तृणमूल के इशारे पर कठपुतली बन गई है. लोकतंत्र नाम का चीज राज्य में नहीं रह गया है. ममता बनर्जी पुलिस अफसरों के द्वारा राज्य का संचालन करवा रही है. पुलिस अफसरों को यह सोचना होगा कि आईपीएस अफसर एवं थानाध्यक्ष इस समाज के लोगों के सेवा एवं सुरक्षा करने के लिए बनाई गई है. लेकिन अफसर तृणमूल के नेताओं के घर के काम से लेकर संगठन का कार्य को संभाल रहे हैं.

भाजपा दरवाजे पर खड़ा है

राज्य भर में अलोकतांत्रिक नीति के खिलाफ भाजपा आंदोलन में जुट चुकी है. भाजपा दरवाजे पर खड़ा है, अब भाजपा के इरादे को कोई नहीं रोक सकता. राज्य की जनता बदलाव के मूड में है, राज्य की जनता जल्दी सोच ले तो बदलाव निश्चित है. तृणमूल दुर्गापुर के नगर निगम चुनाव एवं पंचायत चुनाव में धांधली कर एवं गुंडागर्दी कर यह सोच रही है कि लोकसभा भी वह जीत लेगी. 2019 में तृणमूल का सपना सपना ही रह जाएगा. क्योंकि सैनिक बल के मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव होंगे. इस दौरान भाजपा कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई के नेतृत्व में कुल्टी मंडल से 60 से अधिक लोग भाजपा का दामन थाम लिए.

अंत में भाजपा की जीत हुई

आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा थमाकर भाजपा में शामिल कराया. मौके पर भाजपा जिला आईंटी सेल प्रमुख संतोष वर्मा भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से इस मैदान में सभा करने को लेकर तृणमूल और भाजपा आमने-सामने आ गई थी. लेकिन अंत में भाजपा की जीत हुई और कहे अनुसार उक्त मैदान में सभा का आयोजन भी हुआ. मालूम हो कि बीते रात को पुलिस की तरफ से भारतीय जनता पार्टी को सभा करने की अनुमति दे दिया गया था.

Last updated: नवम्बर 15th, 2018 by Durgapur Correspondent