आसनसोल लोकसभा से तृणमुल के बाद माकपा और भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद पांडेश्वर इलाके में दीवाल लेखन में सत्ताधारी दल तृमुल सभी दलों से आगे दिख रही। विधायक जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधानसभा में सभी तृणमुल नेताओं को एक साथ होकर चुनाव में तृणमुल प्रत्यासी मुनमुन सेन के पक्ष में प्रचार करने और विजयी बनाने के लिये जनता को पक्ष में करने के आदेश के बाद
सभी स्थानीय तृणमुल नेता दीवार लेखन के साथ प्रचार-प्रसार में लग गये है मजदूर संगठन केकेएससी के साथ एचएमएस के कर्मी भी अपने स्तर से प्रचार में लग गये है ।भाजपा और माकपा के तरफ से कही भी दीवाल लेखन नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन दबी जुबान से भाजपा और माकपा समर्थकों का कहना है कि हमलोग भी दीवाल लेखन करेंगे और घर घर प्रचार करेंगे और जनता के पास जाएँगे ।
Last updated: मार्च 24th, 2019 by