Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कार्यकर्ताओ पर लगा मनमानी का आरोप

नियामतपुर फाड़ी में शिकायत करने पहुंची मुचिकुली की महिलाए

नियामतपुर -वर्ड संख्या 74 के मिठानी गाँव में शुक्रवार को मुचिकुली व स्थानीय लोगों के बीच पानी भरने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसे लेकर शनिवार की देर संध्या मिठानी मुचीकुली की सैकड़ों महिला व पुरुष नियामतपुर फांड़ी पहुँचे और चिंता हरण चटर्जी, शांतनु पात्र, शिलादित्य मुखर्जी, जगमोहन बनर्जी, रास बिहारी मुखर्जी के ऊपर मारपीट करने का लिखित शिकायत किया. मिठानी मुचिकुली निवासी एवं बाउरी समाज के सपन कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार को मुचिकुली बाउरी पाड़ा के लोगों को जाती सूचक शब्द कहते हुए पानी भरने नहीं दिया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट की. सपन ने बताया कि सभी आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता है और मिठानी गाँव में अपनी मनमानी करते है. जिसकी लिखित शिकायत शनिवार की देर संध्या किया गया. इस बिषय पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी ने बताया कि इस तरह की कोई बात नहीं है, पानी की समस्या पूरे कुल्टी क्षेत्र में है मिठानी गाँव में पानी की नल का मरम्मत करने पार्षद व मिस्त्री पहुँचे थे, जिसको लेकर दो पाड़ा के लोगों में झड़प हुई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कभी छोटी राजनीति नहीं करता और ना ही अपने दल में ऐसे लोगों को बर्दाश्त करता है.

Last updated: मार्च 25th, 2018 by News Desk