Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल का स्थापना दिवस शिल्पाचल सहित विभिन्न इलाकों में मनाया गया

तृणमूल का आज 22वा वर्ष स्थापना दिवस शहर सहित विभिन्न इलाकों में मनाया गया। दुर्गापुर के भिरंगी तृणमूल कार्यालय में स्थापना दिवस पर तृणमूल का झंडा दुर्गापुर के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ने फहराया। इस मौके पर पूर्व पार्षद चंदन साहा, निमाई गुड़ाई,समेत इलाके के तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। अपूर्व मुखर्जी ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कॉंग्रेस को अलविदा कह कर वर्ष 1998 में तृणमूल कॉंग्रेस का गठन किया था, जिसका आज 22वां वर्ष स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2019 में भाजपा जैसे सांप्रदायिक दल को देश से बाहर का रास्ता दिखाएंगी, हम लोगों को आपसी मतभेद भूलाकर सिर्फ एक साथ मिलकर काम करना है। 12 नंबर वार्ड आमराई मोड़ के समीप दुर्गापुर स्टील प्लांट ठेका श्रमिक कार्यालय में टीएमसी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, नगर निगम के एमआईसी प्रभात चटर्जी ने झंडा फहराया।

मौके पर 12 नंबर वार्ड के पार्षद बबीता मुखर्जी, चेयरमैन शहाबुद्दीन, वाड के अध्यक्ष हीरालाल साह, अमियो मुखर्जी, अतहर शेख, राजू शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रभात चटर्जी ने कहा कि स्थापना दिवस पर हम लोग आपसी मतभेद भुलाकर ममता बनर्जी के बताए रास्ते पर चलेंगे और देश में सांप्रदायिक दल जो विभिन्न राज्यों में दंगा-फसाद कर रही है, उसे 2019 में राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में हम लोग एक साथ मिलकर भाजपा को फिनिश कर देंगे, सिर्फ इंतजार कुछ घड़ी की है।

उत्तम मुखर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के लोगों को झूठा वादा देकर सरकार में आए, अच्छे दिन की बात कही थी, भ्रष्टाचार खत्म करने का भी कहा था, काले धन वापस लाएंगे गरीब लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आएगा, यह सभी झूठा निकला, एक भी वादा उनका पूरा नहीं हुआ। जनता समझ गई है नरेंद्र मोदी सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रहे हैं और गरीब वर्ग के लोग और गरीबी रेखा से नीचे चले जा रहे हैं। बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, अगर यह सरकार फिर आएगी तो देश को बर्बाद कर देगी।

ममता बनर्जी तीसरा मोर्चा का आह्वान किया है, जो जनवरी के 19 तारीख को ब्रिगेड में एक सभा होने जा रही है, वहाँ से ही ममता बनर्जी सभी दलों को लेकर 2019 के चुनाव के लिए बिगुल बजाएंगी और अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगी कि क्या करना है? उसके बाद हम लोग भी एक साथ होकर ममता बनर्जी का साथ देंगे, ताकि बीजेपी को भारत से निकाल कर ही दम लेंगे। इसके अलावा सागर भंगा में भी सुनील चटर्जी के नेतृत्व में झंडा फहराया गया। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में भी झंडा फहराया गया और कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Last updated: जनवरी 1st, 2019 by Durgapur Correspondent