Site icon Monday Morning News Network

भाजपा सरकार कर रही रेल-सेल-कोल को नीजिकारण करने की साजिश-दासु

जुलुश में शामिल तृणमूल नेता व समर्थक

दुर्गापुर -2019 के लोक सभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को पश्चिम बर्धमान जिला शिल्पांचल तृणमूल कांग्रेस के ओर से महाजुलूस निकाला गया. जुलूस 22 नंबर वार्ड के चतुरंग मैदान से सिटी सेंटर अड्डा के समीप जाकर समाप्त हुई. वहाँ एक सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष वी.शिवदासन दासू ने कहा कि देश की जनता ने भरोसे के साथ अपना पूरा बहुमत भाजपा सरकार को दिया था, मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के विश्वास को नहीं रखे.

उन्होंने लोगों से जो वादे किए थे एक करोड़ बेरोजगार युवकों को नौकरी, हरेक लोगों के बैंक खाते में पंद्रह लाख रुपये, विदेश के स्वीज बैंक में काले धन को देश में वापस लाने की बात कही थी. मगर अभी तक बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिली न ही किसी के बैंक खाते में रुपये आए. ये सरकार लोगों को गुमराह की है. और नोटबंदी के दौरान आरबीआई में अब तक कितने रुपये जमा हुआ और कितने नया रुपये बाजार में आया इसका कोई हिसाब सरकार के पास नहीं है. नोटबंदी के कारण कितने लोग मारे गए, तो कई उद्योग बंद हो गया, नोटबंदी से क्या देश आगे बढ़ा है?

उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान विकास के तरफ से हटाते हुए अब एनसीआर के तरफ कर दीये है, जिससे लोग विकास को भूल कर एनसीआर के तरफ ध्यान कर लें. आगे कहा कि देश में एकता को खत्म कर यह सरकार हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद करा रहे है. यह लोग देश में एकता को खत्म कर राजनीतिक करने का साजिश कर रहे है. लेकिन लोगों को पता चल गया है कि यह सरकार विकास कम देश में जात पात की राजनीतिक करने में विश्वास रख रही है. देश के किसानों की क्या हलात है. इस सरकार के गलत नीति के कारण ही किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. रेल-सेल-कोल को नीजिकारण करने की साजिश हो रही है.

Last updated: अगस्त 23rd, 2018 by News Desk