Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल का झंडा जलाने पर समर्थको ने किया बवाल, माकपा पर लगाया आरोप

प्रद्र्शासन करते तृणमूल समर्थक

सालानपुर -देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 49 के जमीरकुड़ी गाँव में लगे तृणमूल का झंडा जलाने को लेकर तृणमूल समर्थकों ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटते हुए प्रदर्शन किया. घटना के सन्दर्भ में पंचायत चुनाव की तृणमूल 50 नंबर प्रार्थी रेखा मल्लिक ने बताया कि आज सुबह एक बच्चा दौड़ते हुए मेरे घर आकर बताया कि आप के पार्टी का दो झंडा को किसी ने जला दिया है. जिसक बाद सभी को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सैकड़ों तृणमूल समर्थक एकत्रित होकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही तथा गिरफ्तारी की मांग करने लगे साथ ही समर्थकों ने इस घटना की पीछे माकपा का हाथ होने का आरोप लगाया. रेखा मल्लिक का आरोप है कि इस गाँव में गुरुवार को माकपा प्रार्थी तथा कर्मी चुनाव प्रचार के लिए आये थे. जहाँ विरोधी दल के नेताओं ने कुछ अराजक तत्वों को रुपये देकर व् शराब पिलाकर झंडे को रात्रि के समय आग लगँवा दिया है. मामले को लेकर स्थानीय तृणमूल नेता बूढ़ा खान ने बताया कि माकपा अब हार के डर से क्षेत्र में ओछी हरकत पर उतर आई है, तृणमूल के विकास कार्यों के आगे माकपा के स्थानीय नेता बौखला गए है, फलस्वरूप अब तृणमूल के झंडे को जलाकर चुनाव जितने का सपना देख रहे है. मामले की सूचना पाकर कल्याणेश्वरी पुलिस घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुँची और जले हुए दोनों झंडे को जब्त कर लिया, साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि तृणमूल समर्थकों ने फांड़ी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अविलम्ब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की, अन्यथा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी. मौके पर बुक्कू प्रसाद, सूरज चौहान,राजा खान, विजय सिंह, मधु मल्लिक, मिथुन मल्लिक, भारती मरांडी, बन्दना मल्लिक, आकाश नोनिया समेत दर्जनों तृणमूल समर्थक मौजूद थे. दूसरी ओर माकपा नेत्री सह जिला परिषद् प्रार्थी शिप्रा मुखर्जी ने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है,माकपा कर्मियों को आतंकित करने के लिए तृणमूल दुष्प्रचार कर रही है. झंडा जलाना सीपीएम की राजनीति में नहीं है.

Last updated: मई 12th, 2018 by Guljar Khan