Site icon Monday Morning News Network

रामनवमी पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल ने निकाली भव्य जुलुश

जुलुश में शामिल तृणमूल नेता

नियामतपुर -रामनवमी के अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ता भगवान  श्रीराम के जन्म दिवस राम नवमी पर एकत्रित होकर सभी ब्लॉक स्तर पर भगवा जुलुश निकाले और क्षेत्र में शांति और अमन का पैगाम दिया। जिसके तहत रविवार को रामनवमी के अवसर पर कुल्टी के विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में नियामतपुर स्थित लच्छीपुर गेट से नियामतपुर चितरंजन मोड़ तक श्री राम की गूंज के साथ एक विशाल जुलुश का आयोजन किया गया। जिसमें भगवा  पगड़ी और भगँवा झंडा धारण किये एवं राम लक्ष्मण और सीता के मनोरम झांकी के साथ तृणमूल पार्टी के सभी सदस्य शामिल हुए. जिसमें हिन्दू- मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ राम के नाम की जय घोष की। इस प्रकार की स्थिति पहली बार पश्चिम बंगाल  में दिखाई पड़ी। जहाँ देखा जाता था कि रामनवमी पर हिन्दू संघठन के रूप में भाजपा आरएसएस, बजरंगदल द्वारा राम लला की झांकी और रामनवमी के जुलुश का आयोजन किया जाता था। परन्तु इस बार की स्थिति एक अलग पैगाम दे रही थी। आज अचानक ममता बनर्जी की पार्टी को राम की याद कैसे आने लगी।जिसको लेकर लोगों में कई प्रकार की आशंका जताई जा रही है। जुलुश में विधायक उज्ज्वल चटर्जी के साथ आसनसोल नगर निगम की उप मेयर तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, अल्पसंख्यक आयोग के कुर्बान अली, वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, बोरो चेयरमैन कृष्ण प्रसाद दास, पार्षद बादल पुइतुंडी, नेपाल चौधरी, पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, बच्चू रॉय सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 25th, 2018 by News Desk