Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल की गुटबाजी से राधानगर रेलवे साइडिंग का अस्तित्व खतरे में 

राधानगर रेलवे साइडिंग का अस्तित्व खतरे में

नियामतपुर :- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल अंतर्गत चिनाकुड़ी बाजार स्थित राधानगर रेलवे साइडिंग का विवाद दिन- ब बढ़ता जा रहा है, तृणमूल के दो गुटो में जोर अजमाइस जारी है, दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाकर मजदूरो के हक़ में लड़ाई लड़ने की बात कर रहे है, लेकिन हर स्थिति में नुकसान मजदूरो का ही हो रहा है. क्योंकि विवाद के कारण विगत दस दिनों से साइडिंग में लोडिंग- अनलोडिंग का कार्य बाधित हो रहा है,जिसके कारण मजदुर सही से कार्य नहीं कर पा रहे है. गौरतलब है कि राधानगर रेलवे  साइडिंग में गिट्टी व बालू की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य होता है,

तृणमूल नेताओं के आपसी विवाद में पिस रहे मजदुर

आसपास के सैकड़ों मजदुर वर्षों से कार्य करते आ रहे है. लेकिन विगत कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस नेताओं की आपसी मतभेद के कारण साइडिंग का कार्य प्रभावित हुआ है. जहाँ एक तरफ तृणमूल नेता अंजय पासवान आरोप लगा रहे है कि कुल्टी के विधायक उज्जल चटर्जी के सह पर कुछ लोग मजदूरो का हक़ मारना चाह रहे है, तो दूसरी तरफ जनमंजय महतो का कहना है कि मजदूरो का नहीं बल्कि यहाँ के दलालो का अर्जित लाभ से स्थानीय बेरोजगार युवकों के लिए कुछ हिस्सा माँगा जा रहा है और मजदूरो को पाँच हजार रुपये मजदुरी देने की बात करके चार हजार रुपये दिया जा रहा है, जो कि गलत है.

सैकड़ो महिला-पुरुष साइडिंग में किया हंगामा

मालूम हो कि बुधवार को चिनाकुडी आदिवासी आंचलिक कमिटी के बैनर तले काफी संख्या में स्थानीय महिला- पुरुष एवं बेरोजगार युवकों ने जुलुश के साथ राधानगर साइडिंग जाकर मजदूरो का शोषण होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, हालाँकि इससे कुछ देर  के लिए साइडिंग का कार्य बंद हुआ, लेकिन कुछ समय के बाद चालू कर दिया गया. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों का साइडिंग में जाने की सूचना पाकर नियामतपुर पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्थिति को नियंत्रण में रखा. इस दौरान जनमंजय महतो, दुर्गा हेम्ब्रम, परेश हेम्ब्रम, राजेश प्रसाद, दिनेश यादव, गिरीश महतो, बिपिन बाउरी, बलराम महतो समेत काफी संख्या में युवक शामिल थे. इस विषय पर जनमंजय महतो ने कहा कि इस साइडिंग से कुछ लोग वर्षों से मोटी कमाई कर रहे है,लेकिन आज जब  स्थानीय बेरोजगार और मजदूरो के हित की बात आई तो ये लोग गलत आरोप लगाकर हमलोगों को बदनाम करना चाह रहे है, जबकि  हमलोगों की लड़ाई मजदूरो के हित और अधिकार के लिए है.

Last updated: मार्च 14th, 2018 by News Desk