रेलवे के निजीकरण, पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार मूल्यवृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुये केंद्र के खिलाफ शुक्रवार को बुदबुद बाजार बस स्टैंड के समीप टीएमसी ने सभा और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान गलसी एक नंबर ब्लॉक सभापति जाकिर हुसैन, अनूप चटर्जी, विश्वजीत दे, प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित थे। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन रेलवे के निजीकरण तथा पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ किया जा रहा है। केंद्र सरकार निरंकुश हो गयी है । पूँजीपतियों के हाथों पूरे देश को बेचने पर तुली हुई है ।
( संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद)
Last updated: जुलाई 10th, 2020 by